Rajasthan Chunav: कांग्रेस ने 8 MLAs के काटे टिकट, मांगने वालों को नहीं मना करने वालों को दिया

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

राजस्थान कांग्रेस के प्रत्याशियों की चौथी सूची
कांग्रेस ने चौथी सूची में 56 प्रत्याशियों की घोषणा की
टिकट से वंचित रहे कई दावेदार आए बगावत के मूड में

सौरभ गृहस्थी/ संदीप हुड्डा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस ने अपने आठ मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. वहीं दो ऐसे बुजुर्ग प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है जो सार्वजनिक मंच चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इस सूची में एक ऐसे प्रत्याशी भी है जिनको एक दिन पहले बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था. अब कांग्रेस ने भी उनको अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि इस बात की भनक लगने के बाद मंगलवार को सुबह ही बसपा ने उस प्रत्याशी के टिकट पर पुनर्विचार की बात कह दी थी.

कांग्रेस की चौथी सूची में जिन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं उनमें श्रीगंगानगर के राजकुमार गौड़, तिजारा के दुर्रू मियां, अलवर (राजगढ़) के जौहरीलाल मीणा, कठूमर के बाबूलाल बैरवा, बसेड़ी के खिलाड़ीलाल बैरवा, बिलाड़ा के हीराराम मेघवाल, सांगोद के भरत सिंह कुंदनपुर और हिंडौन एमएलए भरोसीलाल यादव शामिल हैं.

Rajasthan Chunav: कांग्रेस ने 8 MLAs के काटे टिकट, मांगने वालों को नहीं मना करने वालों को दिया

शेखावत और सिंह ने बेटों के लिए मांगे थे टिकट
वहीं कांग्रेस ने इस सूची में ऐसे दो चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है जो खुद चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इन दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने बेटों के लिए टिकट मांगे थे. लेकिन पार्टी ने उनके बेटों पर विश्वास नहीं कर उन बुजुर्ग नेताओं पर ही विश्वास किया है. इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत और खंडेला के वर्तमान निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला शामिल हैं. महादेव सिंह कई बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं, लेकिन गत बार टिकट नहीं मिलने से बागी हो गए थे.

Rajasthan Congress Candidates 56 Seats by Ramendra Nath Jha on Scribd

इमरान खान को बसपा और कांग्रेस दोनों ने दिया टिकट
खंडेला ने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीते थे. लेकिन संकट के समय गहलोत सरकार का साथ दिया था. दीपेन्द्र सिंह भी कई बार विधायक रह चुके हैं. इन दोनों नेताओं ने पूर्व में चुनाव लड़ने इनकार करते हुए अपनी अगली पीढ़ी को आगे किया था, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई. वहीं कांग्रेस ने तिजारा से इमरान खान को मैदान में उतारा है. इमरान को एक दिन पहले बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन उनको कांग्रेस की ओर से टिकट दिए जाने की संभावना के मुद्देनजर मंगलवार को बसपा ने उनका टिकट वापस लेकर नया प्रत्याशी घोषित करने का ऐलान किया था. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर तिजारा टिकट पर पुनर्विचार किया जाएगा.

Tags: Alwar News, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sikar news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स