महाराष्ट्र: अचानक बैंक में भर गया बाढ़ का पानी, देखते ही देखते बर्बाद हो 400 करोड़ रुपए

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में बैंक में नाग नदी के बाढ़ का पानी घुसने से 400 करोड़ रुपए के नोट बर्बाद हो गए. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) के सीताबर्डी के जोनल कार्यालय में बाढ़ का पानी भर गया था, जिससे बैंक में रखे कई सौ करोड़ रुपए के नोट भींग गए. बैंक का ताजा अपडेट आरबीआई को दे दी गई है. फिलहाल, बैंक अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. 23 सितंबर को नाग नदी में आए भीषण बाढ़ का पानी बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुस गया था. बैंक परिसर से पानी निकालने में 24 घंटे से अधिक का समय लग गया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि बैंक में पानी घुस रहा है और बैंककर्मी निसहाय हो कर देख रहे हैं. हालांकि बैंक के जोनल मैनेजर वैभव काले ने तिजोरी में पानी भर जाने से इनकार या इसकी पुष्टि नहीं की है. विशेषज्ञों ने कहा कि  भले ही करेंसी बर्बाद हो गई हैं, लेकिन किसी का पैसा कहीं नहीं गया है, बैलेंस शीट वहीं पर रहेगा. इस बैंक का उद्घाटन 1967 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक ने किया था.

इजरायल पर हमास के हमले को इस देश के 80 फीसदी लोग मान रहे सही, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

महाराष्ट्र: अचानक बैंक में भर गया बाढ़ का पानी, देखते ही देखते बर्बाद हो 400 करोड़ रुपए

मालूम हो कि आरबीआई को इस घटना की जानकारी देने के बाद जांच शुरू हो गई है. आरबीआई ने फटे नोटों को हटाने और मुद्रा तिजोरी को फिर से भरने के लिए एक निरीक्षण दल भेजा है. शीर्ष बैंक के अधिकारी नोटों की गिनती और स्कैन कर रहे हैं और उन नोटों को नष्ट कर दे रहे हैं जिनको दोबारा जारी नहीं किया जा सकता है. हालांकि, शेष राशि में कमी होने पर बैंक को स्वयं भुगतान करना पड़ सकता है. टीओआई की खबर के अनुसार पुणे का एक सरकारी बैंक भी इसी तरह के संकट का सामना कर रहा है.

Tags: Bank news, Flood, Maharashtra News, Nagpur news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स