सोलन. हिमाचल प्रदेश में प्याज के दामों में इजाफा हुआ है. प्रदेश के सभी जिलों में प्याज के दाम 70 से अस्सी रुपये किलो के बीच चल रहे हैं. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने राज्यों को प्याज की सप्लाई भेजी है, जो कि सस्ते दाम पर लोगो को प्याज दिया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सब्जी मंडी में बुधवार को केंद्र की तरफ से भेजा गया प्याज 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लोगों को बेचा गया.
सोलन सब्जी मंडी में भी स्टॉल लगाया गया था. गुरदीप साहनी ने बताया कि प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सोलन सब्जी मंडी में स्टॉल लगाकर एक आधार कार्ड पर ₹25 किलो के हिसाब से प्याज दिया गया है. एक आधार कार्ड पर 2 किलो प्याज़ दिया गया है. एक शख्स चार आधार दिखाकर प्याज ले सकता है. उधर, सोलन सब्जी मंडी के पास एनसीसीएफ की टीम जैसे ही प्याज बेचने पहुंची तो लोगों में होड़ मच गई. इस दौरान करीब 23 टन प्याज की बिक्री की गई.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) की ओर से सस्ती दरों पर प्याज दिया गया है. अब शनिवार से शिमला के शोघी और संजौली में इसी तरह प्याज बेचा जाएगा.

80 रुपये किलो बिक रहा प्याज
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला, ऊना सहित अन्य जिलों में प्याज 70 से 80 रुपये के बीच में बिक रहा है. सप्लाई में कमी की वजह से दामों में इजाफा हुआ है. ऐसे में त्योहारी सीजन में लोगों को पर महंगाई की मार पड़ी है. अब लोग कम मात्रा में प्याज खरीद रह हैं. हालांकि, उम्मीद है कि जल्द ही प्याज के दाम कम हो जाएंगे. इससे पहले, टमाटर के दामों ने लोगों को खूब रुलाया था.
.
Tags: Himachal pradesh, Onion crop, Onion new rate, Onion Price, Shimla News Today, Solan news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 08:11 IST