पिछले दिनों कई अध्ययन और रिसर्च हुए, जिसमे ये पाया गया कि महिलाएं क्लीन शेव लोगों की तुलना में दाढी वाले पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं. ये अध्ययन और रिसर्च अलग अलग समय पर क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी, बर्नाबी जे डिक्सन और राबर्ट सी ब्रुक्स के अलावा कई इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन द्वारा किए गए. इसी वजह से आज के दौर में पुरुष दाढ़ी रखकर ज्यादा मर्दाना और मजबूत दिखने की कोशिश करते हैं. इसी तरह की एक रिसर्च जर्नल ऑफ इवोल्यूनरी बॉयोलॉजी में भी पब्लिश हुई.
