नई दिल्लीः साल 2014 में केंद्र में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार महिलाएं, बेरोजगार, युवाओं, किसान और गरीब व वंचित वर्गों के साथ-साथ मिडिल क्लास के लोगों को सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसके लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में मोदी सरकार मिडिल क्लास के एक बड़े सपने को पूरा करने के लिए बड़ा कदम उठा सकती है. केंद्र सरकार हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका लक्ष्य लोगों के अपने घर का सपना पूरा करना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाउसिंग स्कीम के तहत लोन ब्याज पर बड़ी राहत मिल सकती है.
योजना के तहत 9 लाख रुपये तक के लोन पर 3-6.5 फीसदी के बीच वार्षिक ब्याज सब्सिडी की पेशकश की जा सकती है. योजना के दायरे में 20 साल के टेन्योर के लिए 50 लाख रुपये से कम के होम लोन आएंगे. बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि योजना अगले 5 साल के लिए होगी और इसपर सरकार 7.2 अरब डॉलर खर्च करेगी. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार देश की जनता को कई बड़ी राहत दे सकती है.

साथ ही सरकार फिलहाल कई क्षेत्रों में लोगों को राहत दे रही है. जैसे कि उज्जवला योजना पर सब्सिडी में 100 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी भी इसी का हिस्सा है. इसी तरह, आगे भी कई राहत की उम्मीद की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार पीएम-किसान योजना की किस्त में भी बढ़ोतरी करेगी. मौजूदा वक्त में सरकार इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये सलाना देती है, जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये तक किया जा सकता है.
.
Tags: Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 07:48 IST