लोकसभा चुनाव 2024: CM नीतीश को PM कैेंडिडेट बनाने की फिर उठी मांग, जेडीयू सांसद ने कही बड़ी बात

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

गोपालगंज से जेडीयू के सांसद हैं डॉ आलोक कुमार सुमन की बड़ी मांग.
सीएम नीतीश कुमार को इंडिया अलायंस बनाए पीएम पद का उम्मीदवार.
न्यूज 18 से बातचीत में JDU MP डॉ आलोक कुमार सुमन ने उठाई मांग.

गोपालगंज. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर से पीएम बनाने की मांग उठी है. जदयू के गोपालगंज के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने सीएम नीतीश कुमार को पीएम बनाने की मांग की है. सांसद ने कहा सीएम नीतीश कुमार ने विकास को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया है और अब देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की जरूरत है. सांसद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पीएम बने तो बिहार की तरह ही देश का विकास होगा.

उन्होंने कहा कि 2005 से लगातार बिहार का नेतृत्व कर रहें हमारे नेता नीतीश कुमार में कोई स्वार्थ, कोई लालच नहीं है. उनके शब्द से उनके मुंह से कभी नहीं सुना होगा कि हमें प्रधानमंत्री बनना है, लेकिन बिहार के साथ-साथ देशवासी चाहते हैं कि नीतीश कुमार आगे बढ़ें. उन्होंने बिहार में काफी विकास का काम किया है. कभी जात-पात की बात नहीं की.

I.N.D.I.A. को लेकर छिड़ी बहस पर सांसद ने कहा कि आज भी हम लोग I.N.D.I.A. एक साथ हैं. आने वाला 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पता चल जाएगा कि देश की जनता किसे पसंद करती है. सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन जदयू पार्टी में लगातार दूसरी बार से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी हैं. वे सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बेहद करीबी सांसद माने जाते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024: CM नीतीश को PM कैेंडिडेट बनाने की फिर उठी मांग, जेडीयू सांसद ने कही बड़ी बात

बता दें कि एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस का ध्यान I.N.D.I.A गठबंधन के बदले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर ज्यादा है. यही कारण है कि इंडिया अलायंस में कोई काम नहीं हो रहा है. इसके बाद तो जैसे इंडिया अलायंस के भीतर खलबली मच गई और डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू हो गई है.

गौरतलब है कि शुक्रवार की देर शाम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए और करीब 40 मिनट तक बातचीत की. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम नीतीश से फोन पर बात की. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव के कांग्रेस से नाराजगी के बाद सीएम नीतीश कुमार भी कांग्रेस के रवैये से नाराज हैं. अब जब जदयू ने उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की फिर से मांग कर दी है तो आने वाली राजनीति दिलचस्प हो सकती है.

Tags: 2024 Loksabha Election, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Gopalganj news, Loksabha Election 2024

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स