Delhi School Closed: दिल्ली एनसीआर में जैसे ही ठंड का मौसम आना शुरू होता है, वैसे ही पॉल्यूशन का लेवल बढ़ना शुरू होने लगता है. पॉल्यूशन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बाद कर दिया है. इससे पहले सरकार ने 4 नवंबर तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Education Minister Atishi) ने आज सुबह घोषणा की है कि दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
शहर और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के बढ़ते लेवल के कारण स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक ट्वीट करके कहा, “चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. कक्षा 6 से 12वीं के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित करने का विकल्प दिया जा रहा है.’
अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
स्कूल बंद करने का यह विस्तार राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है. इससे पहले इसकी घोषणा 3 और 4 नवंबर के लिए की गई थी, जिसे अब 10 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गया है, क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार शाम 4 बजे 415 से घटकर रविवार सुबह 7 बजे 460 हो गया. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली द्वारा शनिवार को जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि AQI 7 नवंबर तक ‘गंभीर’ रहने की संभावना है.
पॉल्यूशन के कारण बाहरी एक्टिविटी बंद
नोएडा में भी बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए कई स्कूलों ने सभी बाहरी गतिविधियां बंद कर दीं हैं. उनमें से कुछ ने यह भी घोषणा की कि वे छात्रों के स्वास्थ्य पर चिंताओं का हवाला देते हुए ऑनलाइन कक्षाओं पर स्विच करेंगे. कई स्कूलों में सुबह की सभाओं और स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसी बाहरी गतिविधियों को रोक दिया गया है या घर के अंदर ले जाया गया है. कुछ स्कूलों ने तो यहां तक कहा कि क्षेत्र में वर्तमान में छाई खतरनाक धुंध के मद्देनजर उन्होंने इस सप्ताह होने वाले वार्षिक खेल दिवस और अंतर-स्कूल प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें…
CLAT 2024 के लिए अप्लाई करने का एक और मौका, अब इस दिन तक करें आवेदन
यूपीपीएससी उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, चयन प्रक्रिया में हुआ बदलाव, समझें यहां पूरा गणित
.
Tags: Delhi School, School closed
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 12:20 IST