पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, 1926 अभ्यर्थी देंगे Sub Inspector के लिए इंटरव्यू

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से उप निरीक्षक / प्लाटून कमाण्डर (sub Inspector / Platoon Commander) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2016 के फिजिकल टेस्ट के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. 7 अक्टूबर 2018 को आयोजित लिखित परीक्षा के अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों में से शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical efficiency test) में 1926 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. यह टेस्ट महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय (राजस्थान सरकार) जयपुर की ओर से आयोजित किया गया था. इसके नतीजों के बाद सेवा नियमानुसार सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है.

सफल अभ्यर्थियों को 20 तक करना होगा इंटरव्यू के लिए आवेदन आयोग सचिव रेणु जयपाल के अनुसार साक्षात्कार हेतु अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट (rpsc.rajasthan.gov.in) से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसे दो प्रतियों में भरकर समस्त आवश्यक शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में 20 जनवरी तक व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक द्वारा प्रस्तुत करना होगा.

इंटरव्यू की तारीख की सूचना

आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों/नियमों के अनुसार की जाएगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी. साथ ही पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा. जिसकी सूचना आगे भेज दी जाएगी.

इनके परिणाम रोके गए
आयोग के अनुसार एक अभ्यर्थी (रोल नम्बर 286988) का परिणाम आयोग द्वारा अभी भी प्रशासनिक कारणों से रोका गया है. जबकि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 2 अभ्यर्थियों (रोल नम्बर -305004, 377510) का परिणाम रोका गया है. लिखित परीक्षा के परिणाम में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पूर्व में सफल घोषित कुल 6 अभ्यर्थियों (160138 166826| 175624 |215814 238391 |377401 ) को लिंग परिवर्तन (Gender change) के फलस्वरूप कट ऑफ मार्क्स में नहीं आने पर शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु असफल घोषित किया गया है. यानी उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा निरस्त की गई है.

ये भी पढ़ें- 

Tags: Ajmer news, Jaipur news, Jobs news, Rajasthan news, Rajasthan police, RPSC Results

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स