BPSC के अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से मिली राहत, 12 जुलाई से होगी मेंस की परीक्षा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने 63वीं और 64वीं बीपीएससी सिविल सर्विसेज पीटी परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है और इस नतीजे के विरोध में कोर्ट पहुंचे आवेदनकर्ताओं को किसी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया.

5 जुलाई से सुरक्षित था फैसला

हाईकोर्ट के इस फैसले के साथ ही 12 जुलाई से होने वाली बीपीएससी की मुख्य परीक्षा का रास्ता भी साफ हो गया है. जस्टिस मधुरेश प्रसाद की सिंगल बेंच ने 5 जुलाई से सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था जिसे सोमवार को सुनाया गया. सिविल सर्विसेज के विभिन्न पदों पर बहाली के लिए ली गई प्रारंभिक परीक्षा में गलत प्रश्न उत्तरों के आधार पर रिजल्ट को चुनौती दी गई थी.

16 फरवरी को हुई थी पीटी की परीक्षा

16 दिसंबर 2018 को प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी जिसके बाद 17 फरवरी 2019 को इस परीक्षा का परिणाम बीपीएससी ने प्रकाशित किया था. नतीजे आने के पहले ही 12 जुलाई 2019 से मुख्य परीक्षा लिये जाने का कार्यक्रम पहले से तय किया जा चुका था. कोर्ट के इस फैसले से वैसे अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी जो मेंस की तैयारी करने के साथ ही कोर्ट के फैसले की तरफ टकटकी लगाए बैठे थे.

इनपुट- आनंद वर्मा

ये भी पढ़ें- जयमाल के दौरान चली गोली ने ली दूल्हे की जान, भाई भी जख्मी

ये भी पढ़ें- पौने 3 करोड़ रुपए की फिरौती देकर पटना से छूटा कारोबारी

Tags: Bihar News, BPSC exam, Patna high court, PATNA NEWS

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स