ईद पर 5 करोड़ मुस्लिम स्टूडेंट्स को नरेंद्र मोदी सरकार का तोहफा, पढ़ाई के लिए मिलेगा पैसा!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नरेंद्र मोदी सरकार ने ईद पर मुस्लिम युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. यह तोहफा है पढ़ाई-लिखाई के लिए. केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अगले पांच साल में 5 करोड़ विद्यार्थियों को ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति’ देने का एलान किया. खास बात ये है कि इसमें से करीब ढ़ाई करोड़ यानी 50 प्रतिशत छात्राएं होंगी. इसका लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बना दिया गया है.

नकवी ने कहा कि विकास की गाड़ी को विश्‍वास के हाईवे पर तेजी से दौड़ाना अगले पांच वर्षों में हमारी प्राथमिकता होगी, ताकि प्रत्‍येक जरूरतमंद की आंखों में खुशी और उसके जीवन में समृद्धि लाई जा सके. विश्‍वास के हाईवे पर न कोई स्‍पीड ब्रेकर आने देंगे और न कोई रोड़ा. इसके लिए हमें चौकस और चौकन्‍ना रहना होगा.
(ये भी पढ़ें: अब IIT-JEE और NEET की फ्री कोचिंग देगी सरकार, बनाया सुपर-100 प्लान!)

minority, students, scholarship, Narendra Modi, Modi Government gift to five crore minority, Muslim youth, Eid, Pradhan mantri Scholarship, mukhtar abbas naqvi, Padho-Badho campaign, muslim girl students, Modi Government schemes for muslims, अल्पसंख्यक, छात्र, छात्रवृति, नरेंद्र मोदी, मोदी सरकार का पांच करोड़ अल्पसंख्यकों को उपहार, मुस्लिम युवा, ईद, प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति, मुख्तार अब्बास नकवी, पढ़ो-बढ़ो अभियान, मुस्लिम छात्र, मोदी सरकार की मुस्लिमों के लिए योजनाएंमुस्लिम लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेगी सरकार (File Photo)

नकवी ने कहा कि ‘3ई’ यानी एजुकेशन, एम्‍प्‍लॉयमेंट और एम्पावरमेंट हमारा लक्ष्‍य है. इसे पूरा करने के लिए हम परिश्रम कर रहे हैं. मुस्लिम ल‍ड़कियों की शिक्षा को प्रोत्‍साहित करने के लिए ‘पढ़ो–बढ़ो’ अभियान चलाया जाएगा. दूरदराज के इलाकों में जहां आर्थिक-सामाजिक कारणों से लोग लड़कियों को शिक्षा के लिए नहीं भेजते हैं वहां शैक्षणिक संस्‍थानों को सुविधाएं एवं साधन उपलब्‍ध कराने के लिए काम किया जाएगा. सौ से ज्‍यादा मोबाइल वैन के माध्‍यम से शिक्षा-रोजगार से जुड़े सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए देश भर में अभियान चलाया जाएगा.

मुस्लिमों को ऐसे मिलेगा रोजगार

नकवी ने कहा कि रोजगार पर भी पांच साल का रोडमैप पेश किया. कहा कि दस्‍तकारों/शिल्‍पकारों/कारीगरों को रोजगार से जोड़ने और बाजार मुहैया करवाने के लिए अगले पांच साल में देश में 100 से अधिक ‘हुनर हाट’ का आयोजन होगा. साथ ही उनके स्‍वदेशी उत्‍पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए भी व्‍यवस्‍था की जाएगी.

minority, students, scholarship, Narendra Modi, Modi Government gift to five crore minority, Muslim youth, Eid, Pradhan mantri Scholarship, mukhtar abbas naqvi, Padho-Badho campaign, muslim girl students, Modi Government schemes for muslims, अल्पसंख्यक, छात्र, छात्रवृति, नरेंद्र मोदी, मोदी सरकार का पांच करोड़ अल्पसंख्यकों को उपहार, मुस्लिम युवा, ईद, प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति, मुख्तार अब्बास नकवी, पढ़ो-बढ़ो अभियान, मुस्लिम छात्र, मोदी सरकार की मुस्लिमों के लिए योजनाएं      केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (File Photo)

पांच साल 25 लाख नौजवानों को रोजगारपरक कौशल उपलब्‍ध कराया जाएगा और इसके साथ ही ‘सीखो और कमाओ’ ‘नई मंजिल’ ‘गरीब नवाज कौशल विकास’ और ‘उस्‍ताद’  जैसे रोजगारपरक कौशल विकास कार्यक्रमों को प्रभावकारी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी के राज्य में एक भी किसान को नहीं मिला मोदी सरकार की इस स्कीम का फायदा! 

सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने प्रताप चंद्र सारंगी ने अपने विरोधियों के लिए कही बड़ी बात

मेवात: दोनों हाथ और एक कान नहीं, पैर से लिखकर दी 10वीं की परीक्षा, 77 परसेंट नंबर से हुआ पास

Tags: Eid, Modi government, Mukhtar abbas naqvi, Muslim, Narendra modi, Scholarships, Students.youth

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स