Dongre Revaiah IAS Success Story: एक अकेली मां के लिए तीन बच्चे पालना आसान नहीं होता है. यह कहानी आईएएस अफसर डोंगरे रेवैया के संघर्ष से ज्यादा उनकी मां की है. आईएएस डोंगरे रेवैया की मां ने स्कूलों में मिड डे मील बनाकर अपने 3 बच्चों की परवरिश की. उनके बच्चों ने भी उनके त्याग को ऐसे ही नहीं जाने दिया. डोंगरे रेवैया ने JEE, GATE और UPSC परीक्षा पास कर अपनी मां का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. पढ़िए उनकी मोटिवेशनल स्टोरी (Motivational Story).