Satyaprem Ki Katha Twitter Review: ऑडियंस को भा गई कार्तिक-कियारा की लव स्टोरी, बोले- ‘ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म’

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मुंबई. Satyaprem Ki Katha Twitter Review: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बकरीद (Eid Ul Adha) के मौके पर रिलीज हो गई है. कार्तिक और कियारा दूसरी बार किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने ‘भूल भुलैया 2’ में काम किया था. लॉकडाउन और कोविड नियमों के बीच रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और साल 2022 में बॉलीवुड की पहली सुपरहिट फिल्म बनी थीं. हालांकि इससे पहले आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियाबाड़ी ने अच्छा कलेक्शन किया था. और ‘आरआरआर’ बॉलीवुड की फिल्म नहीं है.

भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी को फिर से बिग स्क्रीन पर देखने के लिए ऑडियंस बेसब्र हो रही थी, जिसका इंतजार आज पूरा हो गया. ‘सत्यप्रेम की कथा’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसके गानों को ऑडियंस पहले ही खूब पसंद कर रही है. अब फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है. ऑडियंस फिल्म को अच्छा बता रही है और कार्तिक-कियारा की जोड़ी एक बार फिर पसंद कर रही है. तो आइए जानते हैं, ट्विटर पर लोग ‘सत्यप्रेम की कथा’ का कैसा रिव्यू दे रहे हैं.

एक यूजर ने फिल्म से एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “ऑडियंस सत्तू के लिए चियर कर रही है.”

उर्वी पारेख नाम की यूजर ने लिखा, “सत्यप्रेम की कथा देखी. एक बेहतरीन लव स्टोरी, जिसका दिल सही जगह पर है. कियारा का लुक भी कितना गजब है. कार्तिक और कियार की केमेस्ट्री पसंद आई. मज्जा आवी गयी.”

सत्यप्रेम की कथा एक खूबसूरत, मनोरंजक और जीवन से जुड़ी फिल्म है जिसमें मनमोहक कलाकारी है, खासकर प्यारी कियारा आडवाणी की. कियारा आप फिल्म में बहुत शानदार दिखे. फिल्म प्यार की गहराई और मासूमियत को शुद्ध सादगी के साथ दर्शाती है.

एक यूजर ने इंटरवल के बीच ट्वीट कर लिखा, “सत्यप्रेम की कथा,.. इंटरवल, यह बहुत अच्छी है.. कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा दिखाती है. निश्चित तौर पर ब्लॉकबस्टर होगी.. समीर विद्वानी को कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी को सलाम है.”

फिल्म में कार्तिक आर्यन का नाम सत्यप्रेम है और कियारा आडवाणी का नाम कथा है. फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Film review, Kartik aaryan, Kiara Advani

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स