Blurr Movie Review: वाकई में एकदम ब्लर है तापसी पन्नू- गुलशन देवैया की ‘Blurr’

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Movie Review Blurr: जी स्टूडियोज, आउटसाइडर्स फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी निर्देशक अजय बहल की फिल्म ‘ब्लर’ ( Blurr) यूं तो दो जुड़वा बहनों की जिंदगी पर आधारित है. इसमें एक बहन की आत्महत्या कर लेती हैं. दूसरी बहन को भरोसा ही नहीं होता कि उसकी बहन ने आत्महत्या की है. ‘ब्लर’ पूरी तरह से गौतमी (तापसी पन्नू) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी लाइफ में दो बड़े मोड़ का सामना करती है. एक उसकी जुड़वां बहन की मौत और दूसरी उसकी आई साइड जो बढ़ती उम्र के साथ कमजोर होती जा रही है.

शुरू में सभी को लगता है कि गौतमी की बड़ी बहन गायत्री ने खुद की जान ले ली क्योंकि उसने भी अपनी आई साइड खो दी थी, हालांकि गौतमी को इन बातों पर यकीन करना मुश्किल लगता है और वह सच्चाई जानने की कोशिश करती हैं और पुलिस के साथ मिलकर इस केस की सच्चाई खंगालती है लेकिन इस दौरान उसे भी ये महसूस होता है कि उसे भी कम दिखाई दे रहा है. उसे सब कुछ ब्लर दिखाई देने लगता है.

थ्रिलर,सस्पेंस से भरी है दिलचस्प कहानी
फिल्म जैसे-जैसे आगे की ओर बढ़ती है इसकी कहानी और भी दिलचस्प होती जाती है. ट्विस्ट और सस्पेंस के साथ जैसे फिल्म आगे बढ़ती तापसी अपने किरदार में और भी मझी हुई दिखाई देती हैं. हालांकि एक्सेक्यूशन प्रोसेस में फिल्म ब्लर हो जाती है. आगे ऐसा लगता है कि निर्देशक और को-राइटर अजय बहल कथन और शैली पर फोकस करते हुए यहां थोड़े कन्फ्यूज्ड लगते हैं. ऐसा लगता है कि फिल्म का बहुत सारा भाग बिना किसी एक्सेक्यूशन के दर्शकों के सामने पेश कर दिया गया है. कुछ सीन मिसमैच लगते हैं. आप फिल्म के फ्लो में बहते हुए आप कई सारे सवालों के बीच  उलझे हुए दिखाई देंगे. आप एकदम से कंफ्यूज्ड फील करेंगे क्या ये वाकई में ऐसा ही बनाया गया है या फिर फिल्म की एक्सेक्यूशन की यह कमी है. आप ये भी महसूस करेंगे फिल्म बहुत हद तक जंपकेयर्स पर निर्भर है, यहां तक कि उन जगहों पर भी जहां इसकी पूरी तरह से आवश्यकता नहीं थी. यहां आपको फिल्म के एक्सेक्यूशन प्रोसेस को देख कर आपको फील होगा कि ये वाकई में ब्लर ही है.

हॉरर का भी है तड़का
फिल्म के अधिकांश हिस्सों के लिए ब्लर का झुकाव एक थ्रिलर होने की ओर लगता है, लेकिन बहल के हॉरर टच को जोड़ने का प्रयास ब्लर के फोकस खोने की कहानी की ओर ले जाता है. ये ही उनकी इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत रही है. फिल्म का सेकेंड पार्ट एक दृश्य है जिसमें गौतमी सपना देखती हैं जो बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की हॉरर फिल्म ‘अलोन’ के हॉरर सीन की तरह लगता है. यहां ऐसा लगता है कि डायरेक्टर ने इसे हॉरर का फ्लेवर डालने की कोशिश की है.

तापसी और गुलशन की शानदार एक्टिंग
फिल्म के दोनों लीड स्टार तापसी और गुलशन देवैया की एक्टिंग आपको काफी इम्प्रेसिव लगेगी. तापसी अपने डबल रोल में बेहद उम्दा दिखाई दी. भले ही फिल्म में गुलशन को कम स्क्रीन स्पेस मिला लेकिन उनकी एक्टिंग आपको पसंद आएगी. फिल्म में सिनेमैटोग्राफी काफी शानदार है. बैक ग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग्स आपको बेहद फाइन लगेंगे. कुल मिलाकर ये फिल्म टाइम वसूल वाली लगेगी.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Entertainment news., Film review, Tapsee pannu

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स