American Siege Review: फिल्म में एक भी तत्व ऐसा नहीं नजर आया, जिसकी तारीफ की जा सके. न कहानी अच्छी है. न पटकथा अच्छी है. न अभिनय अच्छा है. न सिनेमेटोग्राफी न एडिटिंग न संगीत अच्छा है. पूरी फिल्म बस बना दी गयी है. निर्देशक एडवर्ड ड्रेक के पसंदीदा अभिनेता है ब्रूस विलिस और वो उन्हीं को लेकर फिल्म बनाते हैं. अमेरिकन सीज में देखने जैसा कुछ नहीं है. आप स्क्रीन के आगे बंधक बन कर बैठने से बच सकते हैं.