Zombivili Review: सैफ अली खान वाली जो गोवा गॉन देख कर अगर ज़ॉम्बी कॉमेडी देखने में मजा आया हो तो जॉम्बीवलीभी देखिये, क्योंकि भाषा समझने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बस हंसते रहेंगे. फिल्म के क्रेडिट रोल्स आखिर में हैं, जिसमें एक बेहतरीन गाना ‘अंगात आलय’ डाला गया है और उसमें सिद्धार्थ जाधव की उपस्थिति भूतिया मजा दिला देती है.