Acharya Review: राजामौली से प्रभावित हो कर फिल्म बनाना एक बात है और राजामौली के स्तर की फिल्म बनाना दूसरी. कोतराला सिवा ने इसके पहले अच्छी फिल्में बनायीं है और लगभग सभी चर्चित रही हैं, आचार्य उनकी ज़िन्दगी का एक ऐसा पड़ाव है जिसे वो भूल जाना चाहेंगे. आचार्य फिल्म देखना एक बोरिंग लेक्चर की तरह है. मत अटेंड कीजिए.