Modern Love Mumbai Review: वेब सीरीज की अधिकांश कहानियां बहुत अच्छी हैं. अभिनय और निर्देशन के साथ मुंबई की नब्ज़ पर भी सुन्दर पकड़ रखी गयी है. इसे देखना चाहिए क्योंकि कहानियां तो यूनिवर्सल हैं, लेकिन मुंबई के मिज़ाज के हिसाब से इनकी खूबसूरती कुछ और ही लगती है. बारिश के बाद धुली हुई मुंबई के जैसी.
 
				 
								 
															 
															 
															 
															
 
				 
															



