'Anatomy of a Scandal' REVIEW: लिखा अच्छा, लेकिन सीरीज फिर भी कमजोर ही रही

Picture of Gypsy News

Gypsy News

‘Anatomy of a Scandal’ REVIEW: 2010 में प्रकाशित इस उपन्यास का अब तक 22 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है और इस पर टीवी सीरीज बनाया जाना उपन्यास के बाजार में आते ही लगभग तय माना जा रहा था. द गार्जियन के अपने अनुभवों से प्रेरणा लेकर साराह ने इस उपन्यास की रचना की थी. पढ़ने में एक रोमांचक थ्रिलर की तरह पढ़ा जाने वाला यह उपन्यास दरअसल ब्रिटेन के राजनैतिक परदे के पीछे बरसों से छिपाये जा रहे घिनौने सच का कच्चा चिट्ठा है. वेब सीरीज सिर्फ 6 एपिसोड की है, लेकिन कुछ अनावश्यक दृश्यों की वजह से ये लंबी लगती है और बीच बीच में दर्शक बोर हो जाते हैं.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स