Badhaai Do Review: फिल्म कॉमेडी ड्रामा के तौर पर सोची और लिखी गयी थी इसलिए कई बातों को नजरअंदाज किया जा सकता है लेकिन तथ्यात्मक रूप से इसमें थोड़ी और गहराई जोड़ी जाती तो फिल्म के साथ एक इमोशनल कनेक्ट हो जाता. मनोरंजन के तौर पर देखने के साथ इसमें से कुछ सीखने भी मिल जाता.फिल्म अच्छी है, देखी जानी चाहिए ताकि थोड़े विद्रोही कहानीकारों को भी स्क्रीन तक पहुंचने का अवसर मिले.
