REVIEW: 'The Fame Game' में माधुरी दीक्षित के अलावा कोई और नहीं जंचता

Picture of Gypsy News

Gypsy News

‘The Fame Game’ Review: माधुरी दीक्षित का करियर 1984 में अबोध फिल्म के साथ शुरू हुआ था. 1988 की फिल्म तेज़ाब ने उन्हें भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री बना दिया. 38 साल लम्बे करियर में 14 साल तक बॉक्स ऑफिस की मलिका बनकर रहीं और शादी और दो बच्चे होने के बाद और कई कई सालों के करियर ब्रेक के बावजूद भी, माधुरी के प्रति दीवानगी आज भी कायम है. इसका ताज़ा उदहारण है नेटफ्लिक्स का नया शो “द फेम गेम”. इसे देखकर लगता है कि ये रोल माधुरी को सोच कर ही लिखा गया है और उन्होंने अपनी अद्वितीय अभिनय क्षमता से एक एक सीन में अपने होने का एहसास पुरज़ोर तरीके से करवाया है.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स