वजन कम करने में आखिर यह दवा इतनी लोकप्रिय क्यों हो रही? कितनी अन्य दवाइयों से मोटापा पर होता है वार? कैसे करते हैं इस्तेमाल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

मेटफॉर्मिन उन्हीं लोगों में काम करती है जिनका वजन बहुत ज्यादा है यानी उसका बीएमआई 30 या इससे ज्यादा है.
मेटफॉर्मिन से न केवल डायबिटीज बल्कि पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम और कोलोन कैंसर में इस्तेमाल किया जाता है.

Diabetes Drug Metformin for Weight Loss: हाल के वर्षों में एक बीमारी की दवा से कई अन्य बीमारियों के इलाज पर ज्यादा ध्यान गया है. खासकर कोरोना के बाद. क्योंकि नई-नई दवाइयों के इजाद में बहुत अधिक रिसर्च की जरूरत होती है और इसके साथ ही समय की भी बहुत दरकार होती है. इसी क्रम में डायबिटीज की एक दवा मेटफॉर्मिन (Metformin)से मोटापे के इलाज का भी चलन है. हालांकि मेटफॉर्मिन से मोटापे का इलाज 5-7 साल पहले से किया जा रहा लेकिन इन दिनों लोग खुद भी यह दवा काउंटर से खरीदकर वजन को कम करने के लिए खा रहे हैं.

कैसे डायबिटीज की दवा मोटापे को घटाती है

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक 1994 से मेटफॉर्मिन दवा का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में किया जाता है. यह दवा लिवर को शुगर बनाने से रोकता है, इससे खून में शुगर ज्यादा नहीं बनती. वहीं आंतों में शुगर को अवशोषण होकर एनर्जी में बदल जाती है. इसके साथ ही यह दवा इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाती है. यानी इंसुलिन जो पहले रेजिस्ट हो चुका होता है उसे फिर से सक्रिय करने में मदद करती है. मेटफॉर्मिन से न केवल डायबिटीज बल्कि पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम और कोलोन कैंसर में इस्तेमाल किया जाता है. इन दिनों इसका इस्तेमाल मोटापे पर लगाम लगाने के लिए किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मेटफॉर्मिन से वेट लॉस किया जा सकता है लेकिन यह सब पर लागू हो, इसकी कोई गारंटी नहीं है. दरअसल, मेटफॉर्मिन भूख को नहीं लगने देता.

क्या सबका वजन कम हो सकता है

2020 के एक अध्ययन में कई रिपोर्टों के आधार पर कहा गया था कि मेटफॉर्मिन से वजन को कम किया जा सकता है लेकिन इसके लिए और रिसर्च की जरूरत है. बहरहाल रिसर्च में यह कहा गया कि यह मेटफॉर्मिन उन्हीं लोगों में वजन कम कर सकता है जिनका वजन बहुत ज्यादा है यानी उसका बीएमआई 30 या इससे ज्यादा है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति को पहले से हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल है और उसका बीएमआई 27 भी है तो वह इस दवा को ले सकता है. हालांकि सबसे जरूरी बात यह है कि इस दवा को किसी भी व्यक्ति को खुद से नहीं लेनी चाहिए क्योंकि यह दवा सब पर कारगर नहीं हो सकता है न ही सबमें वजन घटा सकता है. हालांकि इन दवाइयों से बहुत ज्यादा वजन नहीं घटता. डॉक्टरों के मुताबिक इससे 2 से 4 किलो तक वजन कम किया जा सकता है.

कौन-कौन सी दवा मोटापे को कम करती है

इंडियन एक्सप्रेस की खबर में डॉ अंबरीश मित्तल कहते हैं कि पिछले 10 सालों के दौरान डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए कई ऐसी दवाइयां आई हैं जो बहुत असरदार है. अपने देश में Dapagliflozin,Empagliflozin, Canagliflozin, Remogliflozin नाम से ये दवाइयां मिलती है. ये दवाइयां अतिरिक्त ग्लूकोज को पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल देती है. इन दवाइयों से वजन को घटाने में मदद मिलती है. दूसरी ओर Liraglutide, Dulaglutide और Semaglutide इंजेक्शन के रूप में उललब्ध है. ये दवाइयां पहले दिमाग में संदेश भेज भूख की इच्छा को कम करती है. इससे हमेशा पेट भरा हुआ महसूस होता है. इन दवाइयों से पहले ग्रुप वाली दवाइयों की तुलना में ज्यादा वजन कम होता है. इन दवाइयों के साथ दिक्कत यह है कि इन्हें इंजेक्शन के रूप में लेना पड़ता है जो काफी चुनौतीपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें-बेशक है कड़वी लेकिन एक घूंट भी शरीर में उतर गया तो सालों से खून में बनी गंदगी हो जाएगी साफ, लिवर भी बन जाएगा ताकतवर

इसे भी पढ़ें-प्रकृति का वरदान है ये दुर्लभ पौधा, पत्तियों में एंटी-डायबेटिक गुण, 5 बड़ी बीमारियों के लिए रामबाण

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Weight loss

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स