लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा: घर में काम करते समय या खाना बनाते वक्त गर्म तेल, गर्म पानी, किसी रसायन, गर्म बर्तन पकड़ने से व्यक्ति जल जाते हैं, अक्सर महिलाएं खाना पकाते समय जल जाती हैं, जिसमें गर्म दूध या गर्म तेल से या भाप से जलना मुख्य होता है. जलने के बाद घर के अन्य सदस्यों के मन में सवाल आता है, कि तुरंत क्या लगाना चाहिए क्या नहीं लगाना चाहिए. जल्दबाजी में कुछ ऐसा लगा देते हैं, जिससे नुकसान हो जाता है. इसको लेकर आयुर्वेदिक डॉक्टर फणींद्र भूषण दीवान से बातचीत की.
डॉक्टर फणींद्र भूषण दीवान ने बताया कि किसी व्यक्ति का हाथ पैर या अन्य अंग अगर जला है, तो उस जले स्थान को साफ और ठंडे पानी से धीरे-धीरे धोना चाहिए. उन्होंने बताया कि जलन में आराम देने के लिए बर्फ बहुत ही कारगर है, इसे जले हुए स्थान पर बर्फ लगा कर रखें, इससे काफी आराम मिलता है, जलन कम होती है.
जलने पर क्या करें ?
बर्फ लगाने से फफोले पड़ने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. उसके बाद, सभी के घरों मे एंटीसैप्टिक के रूप मे हल्दी को उस स्थान पर लेप बनाकर लगाना चाहिए. जलन कम करने के लिए घी भी लगा सकते है. घी नही होने पर शहद का उपयोग कर सकते है.
जलने पर क्या ना करें ?
ध्यान देने वाली बात यह है कि जले स्थान पर मिट्टी या गोबर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इससे इन्फेक्शन होकर घाव के रूप में बदल सकता है, मरीज को जल्द से जल्द नजदीकी चिकित्सक के पास जाना चाहिए. चिकित्सक की सलाह के मुताबिक दवाओं का सेवन करें.
.
Tags: Chhattisgarh news, Health, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 18:37 IST