शशिकांत ओझा/ पलामू. ठंड का मौसम आते हीं सर्दीली हवाओं के साथ कई बीमारी का सौगात लता है.इस मौसम में लोगों को अपना खास ख्याल देने की जरूरत है.ऐसे में लकवा जिसे मेडिकल भाषा में STROKE कहा जाता है.उसकी संभावना बेहद बढ़ जाती है.अमूमन ये बीमारी बुजुर्गो के होने की ज्यादा होती है. जिसमें शरीर का एक अंग काम करना बंद कर देता है.प्रसिद्ध डॉक्टर से जाने बीमारी से बचने के उपाय
पलामू प्रमंडल के न्यूरो सर्जन डॉ.रवीश कुमार ने लोकल 18 को बताया किस्ट्रोक एक गंभीर बीमारी है. जो की जानलेवा भी हो सकताहै.ठंड के दिनों में स्ट्रोक होने की संभावना बहुत अधिक होती है. क्योंकि ठंड बढ़ने से शरीर के नस सिकुड़ने लगते है.जिससे ब्लड प्रेसर बढ़ने लगता है.सिकुड़े नस के फटने से लकवा बीमारी होती है. यह बीमारी बुजुर्गों में और बी पी वाले पेसेंट को होने की संभावना होती है.ठंड के मौसम में उम्र 60 वर्ष से अधिक के लोग रिस्क पर रहते है.वहीं बीपी, शुगर, शराब और नशा पान करने वाले लोग, महिलाओं में ओरल कंट्रास्टिक पिल्स लेने वाली महिलाओं को होती है. इसलिए ठंड के दिनों में लकवा से बचने के लिए उपाय करना चाहिए. लकवा हो जाने के बाद इंसान का वो हिस्सा जहां लकवा हुआ हो वो काम करना बंद कर देता है.
कैसे करे बीमारी का पहचान
उन्होंने बताया की इसे मेडिकल भाषा में \” FAST \” से पहचान किया जाता है. F का मतलब चेहरा टेढ़ा होना, A शरीर का कोई अंग काम करना बंद कर दे, S आवाज में लड़कड़ाहट या बेहोश होना.ऐसा किसी के साथ हो रहा हो तो उसे तुरंत नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है.इसका समय पर इलाज किया जाए तो इससे बचा जा सकता है. इसीलिए समय पर डॉक्टर से सलाह लें.
इन बातों का रखे खास ख्याल
लकवा 60 से ऊपर उम्र के लोगों को होने की संभावना है.ऐसे में लोगों को प्रोपर डाइट लेने की जरूरत है.वही बी पी पसेंट समय समय पर दवा ले. नशा पान करने वाले इस छोड़ दें.शुगर का जांच कराते रहने.वहीं शुगर होने पर उसका दावा लेते रहे.बढ़ती ठंड को देखते हुए अपना ख्याल रखे गर्म कपड़े पहने रहे.
.
Tags: Dharma Aastha, Health, Local18
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 09:55 IST