Papaya Leaf Remedy: पपीते की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताने की जरूरत नहीं. यह अकेला कई बीमारियों से हमारे शरीर की रक्षा करता है. पपीता एक ऐसा फल है, जो कच्चा होने पर सब्जी और पकने पर मीठे-रसीले फल का स्वाद देता है. लेकिन, जितना यह फल उपयोगी है, उससे कहीं ज्यादा इसके पत्ते में जान है.
आज हम आपको पपीते के पत्ते की खासियत से रूबरू कराते हैं. आयुर्वेद में ऐसा दावा किया गया है कि यदि कोई शख्स पपीते के पत्ते के रस का सेवन रोज करे तो अगले कई सालों तक गंभीर बीमारियां उससे दूर रहेंगी. उसका हार्ट, लीवर और किडनी सालों साल स्वस्थ रहेंगे. इसके लिए बस आपको रोज एक पत्ते के रस का सेवन करना है.
इन बीमारियों में आता है काम
डेंगू: पपीते के पत्ते का रस डेंगू मरीज के लिए रामबाण इलाज है. पत्तों का रस ब्लड में प्लेटलेट्स और आरबीसी (रेड ब्लड सेल) को बढ़ाता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन में तेजी से सुधार होता है और डेंगू जैसी बीमारी से राहत मिलती है.
कैंसर: कैंसर की रोकथाम में भी पपीते का पत्ता लाभदायक है. पपीते के पत्तों में एंटी ट्यूमर गुण पाए जाते हैं, जो ट्यूमर को बढ़ने से रोकने में सहायक होते हैं. पपीते के पत्तों का रस सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और फेफड़ों के कैंसर को होने से रोकता है.
कब्ज: पपीते के पत्तों का रस कब्ज दूर करने में भी सहायक है. इन दिनों सर्दियों में कब्ज से ज्यादातर लोग परेशान होते हैं. ऐसे में यह रस उनके लिए अमृत से कम नहीं. पपीते के पत्ते का रस लैक्सेटिव के रूप में भी जाना जाता है. लैक्सेटिव कब्ज की समस्या को दूर करता है.
लीवर, किडनी और हार्ट: पपीते के पत्तों का रस शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करता है. पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और लीवर, किडनी व हार्ट को सही रखने में सहायक होते हैं. साथ ही यह हमारे हार्ट को भी स्वस्थ बनाए रखते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले पपीते के एक पत्ते को लें और उसके डंठल को काट दें. फिर पत्ते को अच्छे से धो लें. उसके बाद पत्ते को बारीक काटकर मिक्सी में डाल लें. इसमें एक कप पानी डालकर पीस लें. फिर पत्ते के पेस्ट को छान लें. पत्ते का रस तैयार. इस रस में शहद मिलाकर रोज सेवन करें.
(Note: यहां दी गई जानकारी आयुर्वेद के आधार पर हैं. इस्तेमाल से पहले डॉक्टर या वैद्य से परामर्श कर लें. किसी जोखिम के लिए Local 18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Health News, Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 13:54 IST