अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: सर्दी की शुरुआत के साथ कानपुर में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज में इजाफा देखने को मिल रहा है. रोज सर दर्द और चक्कर आने की समस्या से जूझ रहे मरीज कानपुर के हाइलाइट अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि रोजाना 20 से 25 मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा समस्या अधिक ब्लड प्रेशर वाले लोगों को हो रही है.
सर्दी की शुरुआत के साथ खास बचाव करने पड़ते हैं क्योंकि इस वक्त ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा सबसे अधिक रहता है. वहीं कानपुर में सर्दी की शुरुआत के बाद अब कड़ाके की सर्दी से पहले ही ब्रेन से संबंधित मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. कानपुर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय में रोजाना करीब 25 मरीज इस समस्या के साथ आ रहे हैं. वहीं यहां के डॉक्टरों का मानना है कि मरीजों को अपनी पुराने रोगों की हिस्ट्री को देखते हुए दवाइयां का सेवन करते रहना चाहिए. सर्दियों में दवाई नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि बीमारियां सर्दी में ज्यादा प्रभावित हो जाती हैं. ऐसे में ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है.
रोज 5 से 6 मरीज आ रहे सामने
डॉक्टरों के मुताबिक रोजाना आ रहे हैं मरीजों में लगभग 5 से 6 मरीज ब्रेन स्ट्रोक से ग्रसित है. इसके पीछे सबसे बड़ी दिक्कत है अधिक बीपी है. लोग बीपी नॉर्मल हो जाने पर बीपी की दवा खाना बंद कर देते हैं. जिस वजह से सर्दी में उन्हें सबसे ज्यादा समस्या होती है.उनमें जब हिस्ट्री देखी गई है तो ज्यादातर लोग बीपी के मरीज रहे हैं और उन्होंने दवा खाना छोड़ दिया था.
यह है लक्षण
सर्दियों में अगर आपको एक तरफ का हाथ पैर झुनझुनाहट या कमजोरी लगे तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए. आवाज में लड़खड़ाहट या बदलाव लगे तो भी डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. सर दर्द हो चक्कर आए कमजोरी लगे उल्टी हो, जी मिचलाए तो डॉक्टर के पास फॉरेन सलाह लेनी चाहिए.
.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 08:06 IST