हाइलाइट्स
सीने में दर्द लगातार हो और चलने-फिरने से आराम न मिले, तो हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.
कई बार चेस्ट पेन इस तरह होता है कि इसकी वजह पता लगाने के लिए तुरंत टेस्ट करना पड़ता है.
Is Chest Pain Sign of Heart Attack: सीने में दर्द होने की समस्या कभी न कभी लोगों को होती है, लेकिन कई बार यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. अब सवाल उठता है कि चेस्ट पेन कब गंभीर बीमारी का संकेत देता है और इसकी पहचान किस तरह की जा सकती है. अधिकतर लोग इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं. हार्वर्ड हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल लाखों की तादाद में लोग सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती होते हैं, लेकिन उनमें से करीब 20 प्रतिशत लोगों को ही हार्ट अटैक की समस्या देखने को मिलती है. आज कार्डियोलॉजिस्ट से यह जान लेते हैं कि सीने में होने वाले दर्द की किस तरह पहचान की जाए और हार्ट डिजीज या हार्ट अटैक होने पर सीने में कैसा दर्द होता है.
नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल की सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. वनीता अरोरा कहती हैं कि सीने में दर्द को लेकर लोग कंफ्यूज रहते हैं. कई बार लोग अन्य वजहों से होने वाले चेस्ट पेन को हार्ट अटैक समझ लेते हैं, तो कई बार लोग हार्ट अटैक की वजह से होने वाले सीने के दर्द को गैस्ट्राइटिस, एसिडिटी या मसल्स पेन समझ लेते हैं. मैस्कुलर पेन में जब आप चेस्ट या पसलियों पर हाथ लगाएंगे, तो दर्द बढ़ जाएगा, जबकि हार्ट अटैक की वजह से होने वाले दर्द की कंडीशन में हाथ लगाने या सीने को दबाने से दर्द में कोई बदलाव नहीं होता है. इतना ही नहीं, एसिडिटी की वजह से सीने के बीच में जलन होती है और चलने फिरने से आराम मिलता है. अगर आपके सीने में जलन जैसा महसूस हो और चलने फिरने से आराम मिले, तो समझ लेना चाहिए कि यह एसिडिटी है और हार्ट की कोई समस्या नहीं है.
डॉ. वनीता अरोरा के अनुसार सीने में दर्द हार्ट अटैक, माइक्रोवैस्कुलर एनजाइना, गैस्ट्राइटिस और रिफ्लक्स का एक सामान्य लक्षण है. अगर आप नॉर्मल फिजिकल एक्टिविटी के दौरान सीने में दर्द महसूस कर रहे हैं, तो यह हार्ट डिजीज का एक संकेत हो सकता है. कुछ मामलों में चेस्ट के राइट और लेफ्ट साइड में दर्द होता है, तो कई बार सेंटर में दर्द की समस्या देखी जाती है.
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं 3 फ्रूट्स ! तुरंत बना लें दूरी, वरना सेहत को होगा गंभीर नुकसान
अगर इस तरह की कोई भी समस्या आए, तो बिना देर किए कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए. कुछ मामलों में टेस्ट के बाद ही दर्द की असली वजह का पता चलता है.
.
Tags: Health, Heart attack, Heart Disease, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 13:02 IST