Ayushman Card: अब घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जानें प्रोसेस

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मोहित शर्मा/करौली. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब किसी भी पात्र व्यक्ति को दर-दर की ठोकर खाने की और ना ही किसी ईमित्र या अस्पताल पर निर्भर रहने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में इस कार्ड को बनवाने के लिए एक नया आसान पोर्टल लांच किया हैं. जिस पर जाकर घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड आसानी से बनवाया जा सकेगा. इसके लिए किसी भी पात्र व्यक्ति को किसी भी प्रकार की लंबी प्रक्रिया से भी गुजरना नहीं पड़ेगा.

घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नई प्रक्रिया के अनुसार सबसे पहले आपको आयुष्मान एप और फिर आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप आसानी से एप में यूजर गाइड को फॉलो कर अपना कार्ड बनवा सकते हैं. इस आसान प्रक्रिया के आ जाने से लाइन लगाकर घंटे तक इंतजार करने का झंझट भी समाप्त हो गया है.

बच्चों को भी मिलेगा लाभ
बता दें कि पूर्व में पुरानी प्रोसेस प्रक्रिया में नवजात बच्चों का भी अंगूठा लिया जाता था. ऐसे में कई बार अंगूठा साफ नहीं होने के कारण बच्चे आयुष्मान कार्ड बनवाने से बच्चे वंचित हो जाते थे. नई प्रक्रिया प्रक्रिया में इसमें भी बदलाव किया गया है. अब 5 साल तक के बच्चों का इलाज भी माता-पिता के आयुष्मान कार्ड से हो सकेगा. नई प्रक्रिया से आप परिवार के नए सदस्यों का नाम भी स्वयं ही जोड़ सकते हैं.

जानिए इस कार्ड के फायदे 
केंद्र सरकार की इस आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब व असहाय परिवारों पर बीमारियों के खर्चे होने वाले आर्थिक बोझ और गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत गरीब और पात्र परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए का इलाज निजी और शासकीय चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के जरिए उपलब्ध होता है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को की थी. जिसके तहत सरकार के द्वारा देश के सभी वर्ग के पात्र लोगों के इलाज के लिए यह कार्ड प्रदान किया जाता है.

Tags: Ayushman Bharat Cards, Health, Karauli news, Local18, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स