शाश्वत सिंह/झांसी: शादियों के सीजन में डीजे का शोर हर तरफ सुनाई देता है. बारात में डीजे का शामिल होना एक परंपरा सी हो गई है. डीजे के कानफाडू साइंड पर लोग नाचते हुए बारात लेकर निकलते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि डीजे का यही शोर आपके दिल को कमजोर करता जा रहा है. जी हां, झांसी में पिछले कुछ महीनो में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें डीजे के शोर की वजह से लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं.
झांसी में हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान भी डीजे के पास खड़े एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. अन्य जगहों पर भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें तेज शोर की वजह से लोगों को दिल का दौरा पड़ा है. जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ एस के गुप्ता ने बताया कि मनुष्य के कान को अधिकतम 80 डेसीबल की आवाज ही सुननी चाहिए. इससे तेज आवाज पर अगर आप कुछ भी सुनते हैं तो वह आपके कान के परदे के साथ ही दिल और दिमाग को भी नुकसान पहुंचता है.
डीजे से रहें दूर
डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में कई मरीज ऐसे आए हैं, जो डीजे के आसपास लंबे समय तक खड़े थे. आवाज का असर इतना अधिक हुआ कि उनके शरीर पर बहुत नुकसान होने लगा. पिछले कुछ महीनो में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां डीजे की वजह से लोगों को दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डीजे के शोर से जितना दूर रहे उतना बेहतर है.
.
Tags: Health, Heart attack, Jhansi news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 17:42 IST