ऋषभ चौरसिया/लखनऊः बदलते मौसम और व्यस्त दिनचर्या की वजह से काफी लोग आए दिन सिरदर्द, पेट दर्द, बुखार जैसी छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करते रहते हैं. इसके लिए लोग बार-बार डॉक्टर के पास जाने की बजाए अपने मन से ही दवा लेकर खा लेते हैं. इससे आमतौर पर राहत भी मिल जाती है. दरअसल बीमारी या फिर परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हमें डॉक्टर के पास जाना चाहिए, लेकिन कोई न कोई दवा अपने हिसाब से ही ले लेते हैं. यानी खुद ही डॉक्टर बन जाते हैं. क्या आपको पता है कि अपनी मर्जी से दवाइयां लेना सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है? आइए जानें सबकुछ…
लखनऊ के सिविल अस्पताल के चीफ फार्मेसिस्ट डॉ सुनील यादव ने लोकल 18 को बताया कि केमिकल ड्रग्स या कोई नेचुरल ड्रग्स कभी भी किसी को नुकसान पहुंचा सकती है. कुछ लोग दवा का सेवन करते हैं और उन्हें सही महसूस होता है, लेकिन फिर वही दवा कुछ दिनों बाद खाने पर एलर्जी या किसी सिमटम का अनुभव करते हैं. इससे साफ होता है कि दवा उन्हें नुकसान पहुंचा रही है. साथ ही बताया कि डॉक्टर दवा की सही मात्रा और समय के बारे में सलाह देते हैं, लेकिन मरीज ठीक होने के कुछ दिन बाद जब फिर बीमार पड़ते हैं, तो वो बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा खाने लगता है. इससे उनको फायदे के बजाए नुकसान हो सकता है.
कोई भी दवा अपने मन से न खाएं
डॉ सुनील यादव ने बताया कि जब भी हमें खांसी-जुकाम, गले में खराश आदि की दिक्कत होती है, तो हम किसी भी कफ सिरप का सेवन कर लेते है. अगर आपको कोई दिक्कत है, तो आपको सबसे पहले डॉक्टर के पास जाना चाहिए. डॉक्टर के हिसाब से ही दवा या फिर सिरप का सेवन करें. बिहार डॉक्टर की सलाह के दवा लेने पर आपकी याददाश्त में कमी, हाई बल्ड प्रेशर, घबराहट, शरीर में सुस्ती आना, दिल की धड़कन का अनियमित होना आदि परेशानियां हो सकती हैं.
फार्मासिस्ट भी कर सकता है मदद
डॉ सुनील यादव के मुताबिक, मेडिकल स्टोर से दवा लेने के समय पर फार्मासिस्ट की उपस्थिति महत्वपूर्ण है. वह आपको दवा के बारे में सही जानकारी देगा. इसके साथ बता देगा कि दवा कैसे लेनी है और उसका सही रख-रखाव कैसे करना है. दरअसल कुछ दवाएं भोजन से पहले, कुछ खाली पेट और कुछ दवाएं चबाकर खानी होती हैं. वहीं, कुछ दवाओं के सेवन के बाद दूध पीने की मनाही होती है. इस सबकी जानकारी आपको फार्मासिस्ट दवा खरीदते वक्त दे सकता है.
.
Tags: Generic medicines, Health News, Local18, Medicines
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 11:31 IST