सर्दियों में हीटर इस्तेमाल करते समय बरतें यह सावधानियां, वरना हो सकता है खतरनाक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी:सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो गई है.सुबह कोहरा तो शाम को शीतरलहर का कहर उत्तर भारत के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है.सर्दियों के सीजन के शुरुआत के साथ ही घरों में हीटर का इस्तेमाल भी शुरू हो जाता है.लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाला यही हीटर कभी कभी बड़ी ऑफत का सबब बनता है.आइये जानते हैं कि रूम में हीटर इस्तेमाल के दौरान क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

वाराणसी के संतुष्टि हॉस्पिटल की डायरेक्टर और जानी मानी डॉक्टर रितु गर्ग ने बताया कि लगातार रूम हीटर के इस्तेमाल से कमरे का मॉइस्चर कम हो जाता है जिससे आंखों में ड्राइनेस की समस्या के साथ मुंह और नाक भी सूखने लगते है.कभी कभी इससे लंग्स में समस्या भी होती है.इसलिए जिस भी कमरे में लगातार हीटर का इस्तेमाल हो रहा हो वहां बाल्टी में पानी भरकर जरूर रखना चाहिए, जिससे कमरे का मॉइस्चर कम न हो.

बच्चों और पेट डॉग्स को रखें दूर
इसके अलावा हीटर से बच्चों और पेट डॉग्स को भी दूर रखना चाहिए. जिससे कोई दुर्घटना न हो.खासकर इस समय बाजार में कई ऑटोमेटिक हीटर भी हैं, जो कुछ समय बाद बन्द हो जाते है वैसे ही हीटर का प्रयोग घरों में करना चाहिए.

पूरी रात न चलाएं हीटर
इन सब के अलावा सर्दियों की रात में बंद कमरे में कभी भी पूरी रात हीटर नहीं जलाकर सोना चाहिए.बल्कि रात के वक्त जब कमरे का टेम्परेचर आपके शरीर के अनुकूल हो जाए तो उसे बन्द कर देना चाहिए.या आटोमेटिक टाइमर वाले हीटर का प्रयोग करना चाहिए.

Tags: Hindi news, Local18, Safety Tips, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स