क्या आपको सर्दियों में भी आ रही पीले रंग की पेशाब? 3 गंभीर परेशानियों का हो सकता है संकेत, तुरंत कराएं जांच

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पेशाब का रंग पीला होने की वजह डिहाइड्रेशन भी हो सकता है.
किडनी में इंफेक्शन होने पर भी पीले रंग की पेशाब आने लगती है.

What Causes Yellow Urine: गर्मियों में लोगों को काफी पसीना आता है, जिसकी वजह से उनके शरीर में पानी की कमी हो सकती है. ऐसी कंडीशन में लोगों को पीले रंग की पेशाब आने लगती है. हालांकि अब सर्दियों की शुरुआत हो गई है और लोगों को डिहाइड्रेशन का खतरा कम हो गया है. अगर पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के बावजूद किसी व्यक्ति को लगातार पीली पेशाब आ रही है, तो यह किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. इसे हल्के में लेना बेहद खतरनाक हो सकता है. आज यूरोलॉजिस्ट से जानेंगे कि सर्दियों में पीली पेशाब आने की क्या वजह हो सकती हैं.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. अमरेंद्र पाठक के अनुसार पीली पेशाब आने की कई वजह हो सकती हैं. सबसे कॉमन वजह पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना होता है. अधिकतर लोग सर्दियों के मौसम में कम पानी पीते हैं, जिसकी वजह से यूरिन का रंग पीला हो सकता है. हालांकि जब वे लोग सही मात्रा में पानी पिएंगे, तो यूरिन का रंग नॉर्मल हो जाएगा. अगर ऐसा होता है, तो कोई खतरे की बात नहीं है. हालांकि खूब पानी पीने के बावजूद आपकी पेशाब का रंग लगातार कई सप्ताह या कई महीनों से पीला आ रहा है, तो यह किसी परेशानी का संकेत हो सकता है.

क्या हो सकती हैं पीली पेशाब की बड़ी वजह?

– यूरोलॉजिस्ट की मानें तो अत्यधिक पीली पेशाब आने की वजह पीलिया का संकेत हो सकता है. पीलिया होने पर लोगों की पेशाब का रंग गहरा पीला हो जाता है. ऐसे में लोगों को जल्द से जल्द चेकअप करवाना चाहिए, ताकि सही वजह का वक्त रहते पता चल सके.

– कई बार किडनी या लिवर में इंफेक्शन हो जाता है, तब उस कंडीशन में भी पीले रंग की पेशाब आने लगती है. लगातार कई सप्ताह तक पीली पेशाब आए, तो आपको इसकी जांच करानी चाहिए. इससे आपको इस इंफेक्शन का पता चल सकता है और सही इलाज हो सकता है.

– डॉक्टर अमरेंद्र पाठक कहते हैं कि शरीर में कुछ विटामिन, मिनरल्स समेत जरूरी पोषक तत्व कम होने की वजह से भी पीले रंग की पेशाब आ सकती है. कुछ दवाएं खाने से भी ऐसा हो सकता है. इसकी सही वजह टेस्ट के बाद ही पता चल सकती है.

यह भी पढ़ें- शरीर के लिए वरदान है पानी में उगने वाला यह फल, सिर्फ इस महीने मिलेगा भरपूर, आयुर्वेद में माना गया है अमृत समान

ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फूड्स, एक प्लेट की कीमत में आ जाएगी लग्जरी कार ! करोड़पति भी खाने से पहले 10 बार सोचेंगे

Tags: Health, Lifestyle, Trending news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स