धीर राजपूत/फिरोजाबादः तीन देसी जड़ी बूटियों से मिलकर तैयार होने वाला त्रिफलाचूर्ण बहुत ही लाभदायक है, कभी-कभी बाहर का खाना अधिक खाने से कब्ज या पायल्स जैसी बीमारी हो जाती है. लेकिन इस बीमारी का इलाज आयुर्वेद से किया जा सकता है. त्रिफलाचूर्ण का नियमित इस्तेमाल करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है और पेट की बीमारियों के लिए यह किसी रामबाण से कम नहीं है.
फिरोजाबाद जिला अस्पताल में बने आयुष विंग में तैनात आयुर्वेदिक डॉक्टर कविता महेश्वरी ने बताया कि पेट की गंभीर बीमारियों के लिए त्रिफला चूर्ण रामबाण की तरह काम करता है. यह चूर्ण पाइल्स, कब्ज और डायबटीज समेत कई अनेकों बीमारियों में काम करता है. इस चूर्ण का रोजाना इस्तेमाल करने से पाइल्स जैसी भयंकर बीमारी खत्म हो जाती है. साथ ही आंखों की समस्या और स्किन प्रॉब्लम में भी यह अच्छा काम करता है. इसे आप अपनी पाचन शक्ति के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.
बहेड़ा और आंवला से मिलकर तैयार होता है
उन्होंने बताया कि त्रिफलाचूर्ण तीन शुद्ध जड़ी बूटियां जैसे हरण,बहेड़ा और आंवला से मिलकर तैयार होता है.इसे आप 6 ग्राम तक ले सकते हैं. यह हर मौसम में फायदेमंद है. जिसमें कोई भी अंग्रेजी दवा नहीं होती वहीं यह पेट के हाजमे को भी सही करता है और कब्ज की बीमारी भी इससे खत्म हो जाती है.
250 से भी अधिक बीमारियों में है कारगर
डॉक्टर ने बताया कि इसका इस्तेमाल डॉक्टर से सलाह लेकर किया जाए तो यह 250 से भी अधिक बीमारियों को खत्म कर देता है. अधिक फास्ट फूड का खाने से या उल्टा सीधा खाने से पेट में कब्ज हो जाती है. जिससे भूख नहीं लगती यह चूर्ण पेट के सभी विकारों को खत्म कर देता है और भूख बढ़ाता है. वहीं उन्होंने बताया कि यह चूर्ण आयुष विंग अस्पताल में बिल्कुल फ्री में मिलता है.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.)
.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 11:12 IST