हाइलाइट्स
आयुर्वेद में शिलाजीत को कई बीमारियों से राहत दिलाने वाला रसायन माना गया है.
एक्सपर्ट की मानें तो शिलाजीत का सेवन दूध के साथ करना ज्यादा फायदेमंद होता है.
Benefits of Shilajit As Per Ayurveda: आयुर्वेद में शिलाजीत का इस्तेमाल हजारों साल से किया जा रहा है. शिलाजीत को सेहत के लिए वरदान माना गया है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं, जो पुरुष और महिला दोनों की सेहत को अनगिनत फायदे पहुंचा सकते हैं. इनफर्टिलिटी और नपुंसकता से जूझ रहे लोगों के लिए शिलाजीत रामबाण साबित हो सकता है. इसे रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए भी अत्यधिक लाभकारी माना जाता है. आयुर्वेद के जानकारों की मानें तो शिलाजीत का सेवन करने से शरीर की कमजोरी और थकान छूमंतर हो सकती है. इसका सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है.
यूपी के अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र कुमार के मुताबिक शिलाजीत बेहद शक्तिशाली पदार्थ होता है. आयुर्वेद में इसे बेहद लाभकारी रसायन माना गया है और इसे वात, पित्त और कफ विकार में लाभकारी माना गया है. शिलाजीत हिमालय की चट्टानों से निकलने वाला एक चिपचिपा पदार्थ होता है और इसमें तमाम जड़ी-बूटियों की शक्ति छिपी होती है. असली शिलाजीत की कीमत ज्यादा हो सकती है, लेकिन यह तमाम दवाओं से कई गुना ज्यादा असरदार और लाभकारी होता है. यह पुरुष और महिला दोनों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ को तेजी से बूस्ट कर सकता है.
यौन शक्ति बढ़ाने में रामबाण है शिलाजीत
डॉ. नरेंद्र कुमार की मानें तो शिलाजीत को यौन शक्ति बढ़ाने वाला पदार्थ माना गया है. यह पुरुष और महिलाओं को कई यौन समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. अधिकतर लोगों को लगता है कि शिलाजीत सिर्फ पुरुषों के लिए लाभकारी होता है, लेकिन यह गलतफहमी है. यह पुरुष और महिला दोनों के लिए टॉनिक का काम कर सकता है. सिर्फ यौन समस्याएं ही नहीं, बल्कि शिलाजीत कई गंभीर बीमारियों से भी राहत दिला सकता है. इसमें मौजूद औषधीय गुण हमारे शरीर की सेल्स को डैमेज होने से रोकते हैं, इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
किस तरह करें शिलाजीत का सेवन
आयुर्वेद एक्सपर्ट की मानें तो शिलाजीत बाजार में दो तरह का मिलता है. पहला लिक्विड शिलाजीत और दूसरा आयुर्वेदिक टेबलेट के रूप में मिलता है. अगर आपके पास शिलाजीत लिक्विड फॉर्म में है, तो आप रोज सुबह और शाम को दूध में सिर्फ 3 बूंद शिलाजीत मिलाकर पीएं. इससे आपको चमत्कारी फायदे मिल जाएंगे. इसके अलावा अगर आपके पास शिलाजीत की आयुर्वेदिक टेबलेट हैं, तो रोज सुबह-शाम 2-2 टेबलेट ले सकते हैं. दरअसल शिलाजीत की गोलियों में कई लाभकारी तत्व होते हैं और शिलाजीत की मात्रा कम होती है, जिसकी वजह से दो-दो गोलियां खाने की सलाह दी जाती है.
ऐसे लोगों को नहीं करना चाहिए इसका सेवन
आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. सरोज गौतम कहती हैं कि प्रेग्नेंट महिलओं को शिलाजीत का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा 14 साल की उम्र से कम के बच्चों को शिलाजीत नहीं खिलाना चाहिए, इससे उनकी सेहत को नुकसान हो सकता है. शिलाजीत का सेवन बेहद सावधानी के साथ करना चाहिए और शिलाजीत खरीदने से पहले असली-नकली की पहचान कर लें. अगर आप नकली शिलाजीत का सेवन करेंगे, तो आपको फायदा नहीं होगा और इससे सेहत को खतरा हो सकता है. असली शिलाजीत ही आपके शरीर में नई जान फूंक सकता है.
यह भी पढ़ें- इन 5 जगहों पर छिपा है लंबी उम्र का राज़, यहां 100 साल से भी ज्यादा जीते हैं लोग, दूर-दूर तक नहीं कोई बीमार
यह भी पढ़ें- एक दिन में कितनी सिगरेट पी सकते हैं? अधिकतर लोग नहीं जानते सही लिमिट, दिनभर स्मोकिंग करना बेहद खतरनाक
.
Tags: Health, Lifestyle, Male Fertility, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 08:43 IST