सर्दी में नवजात को पेट दर्द और गैस की समस्या से चुटकी में दिलाएं निजात, अपनाएं आयुर्वेद का घरेलू नुस्खा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अभिनव कुमार/दरभंगा : नवजात बच्चों की जरूरत से ज्यादा ख़्याल रखने की जरूरत है. उनको कभी भी पेट दर्द, गैस के साथ अन्य समस्या कभी भी हो सकती है.ऐसे में जब बच्चे को ये सब समस्या हो जाए तो आयुर्वेद में इसका बेहतर उपचार है. जो कि घर में रखे सामग्रियों से किया जा सकता है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंभू शरण ने बताया कि इस तरह की बीमारी में अजवाइन और पानी का उपयोग हमलोग करते हैं. इससे बिना नुकसान के ही बच्चों को काफी फायदा होता है. तो आइए जानते हैं इसका कैसे उपचार कर बच्चों को गैस और पेट दर्द से लाभ दिलाएं.

अजवाइन और पानी का ऐसे बनाएं ड्रॉप
आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंभू शरण ने बताया कि अजवाइन को आप पानी में अच्छे से खौला कर के थोड़ा सा उसको रख लीजिए. उसे ड्रॉप से 5 से 10 ड्रॉप एक बार में ज्यादा नहीं दे नहीं तो फिर उल्टी भी हो सकती है. पांच ड्रॉप से 10 ड्रॉप आप दिन में तीन से चार बार दे सकते हैं. ऐसा करने से मुझे लगता है कि कोई भी दिक्कत बच्चों को नहीं होगी. साथ ही साथ ही साथ उसमें माता को खाने के लिए ऐसा कोई भी चीज ना दें. जिससे कि उसको गैस बन रहा हो.

पैकेट वाले दूध का नहीं करें प्रयोग
जो दूध आप उपयोग करते हैं. वह ध्यान में रखना होगा कि पैकेट वाला दूध ना हो क्योंकि बच्चे का फीड एक वर्ष तक माता के डाइट पर निर्भर करता है. मां का रहन सहन खाना पीना बच्चों को सीधे तौर पर असर करता है. उसेमें ध्यान रखना चाहिए की मां का जो भोजन है. वह अभी के समय में ऐसा होना चाहिए जो गैस बनने वाला ना हो जैसे अभी के सीजन में फूलगोभी, पत्ता गोभी, मटर, टमाटर, चूड़ा का भुजा, मुड़ी और फास्ट फूड मां को नहीं देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : जब भूतनी का प्रसव कराने गई दाई, डिलीवरी के बाद भूत ने उपहार में दिया कोयला, सुबह होते ही हो गया यह…

Tags: Bihar News, Food 18, Health News, Local18

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स