Kids care tips in Winter: ठंड अपने साथ कई मुसीबतों को लेकर आती है. खासतौर पर बच्चों के लिए. इस मौसम में बच्चों को बचा कर रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. जैसे ही सर्दियों का मौसम शुरू होता है वैसे ही बच्चों में खांसी-जुकाम की समस्या बढ़ने लग जाती है. इससे निपटने के लिए ज्यादातर लोग बाजार की महंगी दवाओं का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार ये दवाएं भी काम नहीं आती हैं, ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं. यदि आप चाहते हैं कि सर्दी में आपके बच्चे को दवाओं की जरूरत ही न पड़े और ठंड से बचे रहें तो आप इन नुस्खे को ट्राय कर सकते हैं. आइए आयुर्वेदाचार्य डॉ. जितेंद्र शर्मा से जानते हैं कि इन घरेलू नुस्खों के बारे में-
