मूली का पराठा खाना हो या मूली का साग या रायता, इनमें से किसी का भी स्वाद मूली पर निर्भर करता है. अगर आप बाजार से सही मूली खरीद कर ला रहे हैं तो स्वाद के लिए तो जरूरी है ही सेहत के लिए भी आयुर्वेदिक औषधि की तरह काम करती है. आइए जानते हैं, मूली खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान..
