कोरोना के लिए दुश्मन है यह पौधा, शरीर के कई रोगों के लिए भी है फायदेमंद

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मनीष पुरी/भरतपुर : भारत के अधिकांश घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. और तुलसी हम भारतवासियों के लिए एक पूजनीय पौधा है. ऋषियों को लाखों वर्ष पूर्व तुलसी के औषधीय गुणों का ज्ञान था इसलिए इसको को दैनिक जीवन में प्रयोग हेतु प्रमुख स्थान दिया गया है. आयुर्वेद में भी तुलसी के फायदों का विस्तृत उल्लेख मिलता है. वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्साक के बताये अनसुर तुलसी के गुणों, तुलसी के उपयोग और आयुर्वेदिक महत्व के बारे में विस्तार से जानते हैं.

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साक चंद्र प्रकाश दीक्षित बताते हैं कि तुलसी एक औषधीय पौधा है.जिसमें विटामिन और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. सभी रोगों को दूर करने शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर इस औषधीय पौधे को देवी का दर्जा दिया गया है. इससे ज्यादा उपयोगी औषधि मनुष्य के लिए कोई दुसरी नहीं है. तुलसी के धार्मिक-महत्व के कारण हर-घर में तुलसी के पौधे लगाए जाते हैं.

हमारे यह दो तरह का पौधा होता है.एक श्यामा तुलसी और दूसरी श्वेत तुलसी होती है. श्यामा तुलसी अर्थात काली तुलसी होती है. जबकि श्वेत तुलसी हरी होती है. इन तुलसी का पौधा ज्यादातर 1 फुट से लेकर 3 फीट तक का आपको देखने के लिए मिल जाएगा.

कफ और पाचन में गुणकारी हैं इसकी पत्तियां
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साक चंद्र प्रकाश दीक्षित ने बताया कि औषधीय उपयोग की दृष्टि से तुलसी की पत्तियां अधिक गुणकारी मानी जाती हैं. इनको आप सीधे खा सकते हैं. इसके अलावा तुलसी के एक पत्ती से लेकर 10 पत्ती तक उपयोग कर सकते हैं. तुलसी के पत्तों की तरह तुलसी के बीज के फायदे भी काफी फायदे हैं. आप तुलसी के बीज और पत्तियों का चूर्ण भी बना सकते है. इस की पत्तियों में कफ पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं. इसके अलावा तुलसी के पत्ते का फायदा बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियां, पेट दर्द, गले को साफ करती है.

चाय में डालकर पत्तियों का कर सकते हैं सेवन
मलेरिया जैसी भिन्न प्रकार की बीमारियों को ठीक करता है. इसके अलावा तुलसी का पौधा की पत्तियों का रस निकाल करके शहद के साथ ले सकते हैं. तुलसी की पत्तियों को चाय में डाल करके हम ले सकते हैं. और इसका कई तरह से और अन्य औषधियों के साथ भी इसका उपयोग आसानी से ले सकते हैं. इसका कोई भी किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं है. इसके अलावा मधुमेह रोग में भी काफी फायदेमंद होती है. लेकिन गर्भवती महिलाओं को तुलसी से थोड़ा सावधान रहना चाहिए

डॉ. चंद्रप्रकाश दीक्षित बताते हैं भारत में फैली हुई माहमारी कोरोना को रोकने के लिए काफी महत्वपूर्ण दवाई का काम करती है. क्योंकि तुलसी एंटीबायोटिक काम करती है. इसके अलावा कीटाणुनाशक है. इम्यूनिटी बूस्ट करने वाली है. कोरोना में जो भी संक्रमण होता है. इन सब में यह तुलसी लाभकारी होती है.

Tags: Bharatpur News, Health News, Local18, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स