मात्र 5 रुपए की यह ‘राम किट’ हार्ट के मरीजों की बचाएगी जान, जानिए खासियत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अखंड प्रताप सिंह/कानपुरःपिछले साल सर्दियों में हार्ट अटैक से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी. सर्दी का मौसम हृदय संबंधी रोगियों के लिए बेहद मुश्किल भरा होता है. इसी वक्त सबसे अधिक हार्ट अटैक के मामले सामने आते हैं. पिछले साल से सीख लेते हुए इस बार कानपुर के हृदय रोग संस्थान के डॉक्टर नीरज कुमार ने एक खास किट तैयार की है. जिसको राम किट नाम दिया गया है. इस किट के  माध्यम से जिन लोगों को हार्ट अटैक आएगा वह लोग अगर समय से इस किट को ले लेंगे तो उनकी जान बच सकेगी, क्योंकि इस किट में वह दवा डाली गई है जो दवा जब मरीज को हार्ट अटैक आता है और वह अस्पताल पहुंचता है, वहां पर तुरंत दी जाती है. ऐसे में मरीज के पास इलाज मिलने तक का समय मिल जाएगा और मरीजों की जान अधिक से अधिक बचाई जा सकेगी.

इस राम किट में तीन दवाएं शामिल है. जिसमें इकोस्प्रिन ,रोसुवस्तटिन, और सोर्बिट्रेट शामिल है. अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है, तो इन तीनों दवाओं का सेवन करने से उसको गोल्डन टाइम मिल सकेगा और उसकी जान बचाई जा सकेगी. अस्पताल पहुंचने पर भी डॉक्टरों द्वारा यही दवाई दी जाती हैं. ऐसे में अगर लोग अपने घरों में यह दवाई रखेंगे तो उन्हें लगता है कि वह हार्ट अटैक के शिकार हुए हैं या किसी भी तरीके का हार्ट या सीने में दर्द उठाता है तो वह इस दवा को ले सकते हैं और फौरन अस्पताल पहुंच सकते हैं. ऐसे में उनकी जान बचाना आसान होगा. वही इस किट की कीमत भी बेहद कम है. मात्र  5 से 7 रुपए में इस किट की कीमत है.

रामकिट नाम के पीछे है यह वजह
इस किट को तैयार करने वाले कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि जब कोई व्यक्ति किसी समस्या में होता है. तो वह भगवान राम का नाम लेता है और भगवान राम को देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक हर व्यक्ति जानता है. दवाओं का नाम याद करना आम लोगों के लिए कठिन है. इसलिए इस किट को रामकिट नाम रखा गया, ताकि लोग सिर्फ मेडिकल स्टोर में राम किट कहकर इस दवा को ले सकेंगे.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स