कमजोर हो रहा युवाओं का दिल, बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा! जानें एक्सपर्ट की राय

Picture of Gypsy News

Gypsy News

विशाल भटनागर/मेरठः आज कल आए दिन हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे है. यह एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि कोरोना महामारी के बाद से खासकर युवाओं में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा बढ़े है. सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि हार्ट अटैक जिसके पड़ने की एवरेज उम्र 60 थी. आज के समय में वह किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है. और यह सबसे ज्यादा चिंता का विषय है.

हार्ट अटैक के बढ़ते हुए मामले के पीछे सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल, नींद पूरी न होना, खराब डाइट, चीनी की ओवर इटिंग, एक्सरसाइज न करना बताया जाता है. बदलता खान-पान और धूम्रपान के कारण भी 25 से 35 साल के युवा भी दिल की बीमारी से ग्रस्त नजर आ रहे हैं. जिसका नजारा लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओपीडी में देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा यहां अपना हार्ट से संबंधित उपचार करने के लिए आ रहे हैं.

मेरठ बढ़ गई युवा मरीजों की संख्या
कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर धीरज कुमार सोनी ने बताया कि पहले की तुलना में अब डबल संख्या में युवा मरीज अब हार्ट रोग से पीड़ित सामने आ रहे है. पहले सिर्फ 25 से 30 मरीज ही उपचार करने के लिए आते थे. अब यह संख्या 60 से अधिक हो गई है. जिनमें काफी ऐसे युवा होते हैं कि जो की गंभीर रूप से इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं.

स्मॉग से बढ़ा हार्ट की बीमारियों का खतरा
डॉक्टर धीरज का कहना है कि जिस तरीके से मौसम में स्मॉग बढ़ गया है. ऐसे में जो लोग धूम्रपान नहीं करते. वह भी कहीं न कहीं इसका शिकार हो रहे हैं. इसलिए सभी लोग मास्क का उपयोग करें. वहीं जो लोग धूम्रपान करते हैं. वह सभी इस बुरी आदत को छोड़ दे. क्योंकि यह आदत उनके दिल को काफी कमजोर बना रही है. इतना ही नहीं जो शुगर और हाई बीपी के पेशेंट हैं. ऐसे सभी पेशेंट को समय-समय पर एक्सपर्ट से सलाह लेते रहना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान
डॉक्टर धीरज का कहना है कि अगर किसी भी व्यक्ति के सीधे या उल्टे हाथ में अचानक से दर्द होने लगे. उसको घबराहट के साथ तेज पसीना आए. तो ऐसे सभी लोगों को संबंधित एक्सपर्ट के पास दिखाना चाहिए. साथ ही घने कोहरे में मॉर्निंग वॉक करने ना जाएं .गौरतलब है कि मेरठ मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट में प्रतिदिन 400 के आसपास मरीज अपना हृदय से संबंधित उपचार करने के लिए पहुंच रहे हैं.

हार्ट की बीमारियों के संकेत
सीने में दर्द
पैर या बांह में दर्द
टखने में सूजन
हृदय की धड़कन का अनियमित होना
सांस लेने में परेशानी
अत्यधिक थकान या बेहोशी

Tags: Health News, Life18, Local18, Meerut news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स