स्वास्थ्य क्षेत्र में निकली भर्ती, लैब टेक्नीशियनों के लिए सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रामकुमार नायक, रायपुरः- क्या आप बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे हैं या स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ के ऐसे युवाओं को सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. दरअसल महासमुंद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम समिति के तहत 4 डीएमसी के लिए 4 लैब टेक्नीशियनों की आवश्यकता है. जिसके लिए कार्यक्रम के NGO पीपी मद के लैब टेक्नीशियन स्कीम के तहत रजिस्टर्ड NGO से आवेदन और कार्य योजना आमंत्रित किए गए हैं.

कहां करें आवेदन?
महासमुंद जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि जिले में कार्यरत NGO एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के NGO को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. इच्छुक संस्थाएं अपना आवेदन और अनुभव भेज सकते हैं. इसके साथ ही पिछले तीन साल का ऑडिट रिपोर्ट सहित विस्तृत कार्य योजना की जानकारी 17 जनवरी 2024 शाम 5 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को महासमुंद के रजिस्टर्ड पते पर डाक के माध्यम से भेज सकते हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Job news, Local18, Raipur news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स