कानपुर. भारत में मेडिकल साइंस नित नये प्रयोगों और खोज के बीच अपनी जड़ों की ओर भी लौट रही है. बीमारी में शारीरिक और मानसिक तौर पर टूट चुके मरीज को वो धर्म और आध्यात्म के जरिए हिम्मत बंधा रही है. डॉक्टर ऐलोपैथी के साथ साइकोपैथी भी कर रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि इसके परिणाम बेहद अच्छे आने वाले हैं.(रिपोर्ट-अखंड प्रताप सिंह)
