दांत के दर्द और मुंह की बदबू को हमेशा के लिए गायब कर देगा यह फूल, बस ऐसे कर लें इस्तेमाल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. यदि आप दांत दर्द और मुंह की बदबू से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे औषधीय पौधे के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी समस्याओं का स्थाई समाधान हो जाएगा. दरअसल, यह पौधा अकरकरा का है, जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

इसकी जड़ों और पत्तियों में एलक्लॉइड, क्यूमरीन, फ्लेवोनॉयड्स, टैनिन एवं स्टेरल्स जैसे तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. इन रसायनों का काम बदन दर्द और तनाव से निजात दिलाना होता है. खास बात यह है कि अकरकरा के इस्तेमाल से दांत दर्द, सांस में बदबू, बार-बार हिचकी आना भी दूर हो जाएगा.

दांत दर्द, हिचकी और मुंह की बदबू से राहत
पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे बताते हैं कि दांत दर्द की समस्या से पीड़ित लोगों को अकरकरा के फूलों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके इस्तेमाल के लिए बस आपको अकरकरा के फूल को एक मिनट के लिए उस दांत पर रखना होगा जिसमें दर्द है. इस फूल को रखने के एक मिनट बाद ही दर्द कम हो जाएगा.

इतना ही नहीं, यह फूल दांत में लगने वाले कीड़े को भी जड़ से खत्म करता है. साथ में मुंह से आने वाली बदबू की समस्या को भी खत्म करता है. मुंह से आने वाली बदबू के लिए आपको अकरकरा में सेंधा नमक और काली मिर्च मिलाकर इसे पीस लेना होगा और रोजाना इससे ब्रश करना होगा.

तनाव, सिर दर्द और पेट दर्द में असरदार
जानकारों की मानें तो, काम और तनाव की वजह से लोगों में होने वाली सिरदर्द की परेशानी को भी अकरकरा के फूलों से ठीक किया जा सकता है. इसके लिए आपको अकरकरा के फूलों को पीसकर उसका लेप बनाकर हल्का सा गर्म कर लेना होगा. अब इस तैयार लेप को दर्द के समय सिर पर लगाने से सिरदर्द दूर हो जाएगी.

इतना ही नहीं, पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए भी अकरकरा बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके सेवन से आपको अपच, पेट दर्द, एसिडिटी और गैस जैसी समस्या से भी राहत मिल सकती है. ओरल हेल्थ के साथ-साथ अकरकरा का फूल चबाने से सर्दी-खांसी में भी राहत मिलती है.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.)

Tags: Bihar News, Champaran news, Health News, Life18, Lifestyle, Local18

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स