औषधीय गुणों की खान हैं ये 5 पहाड़ी फल… बीमारियां रहेंगी दूर, शरीर रहेगा चकाचक; एक्‍सपर्ट से जानें सब

Picture of Gypsy News

Gypsy News

01

माल्टा नींबू प्रजाति का खुशबूदार एंटी ऑक्सीडेंट और शक्तिवर्धक फल है, जो कि उत्तराखंड के पहाड़ों में खूब पाया जाता है. इसका रस ही नहीं बल्‍की छिलका भी कारगर है. माल्टा के सेवन से जहां त्वचा चमकदार रहती है, वहीं दिल भी दुरुस्त रहता है. बाल मजबूत होते हैं. माल्टा के सेवन से गुर्दे की पथरी दूर होती है. यही वजह है कि चिकित्सक पथरी के रोगियों को माल्टा का जूस पीने के सलाह देते हैं. भूख बढ़ाने, कफ कम करने, खांसी, जुकाम में यह कारगर होता है. माल्टा के छिलके से स्तन कैंसर के घाव ठीक होते हैं. वहीं, छिलके से तैयार पाउडर का प्रयोग करने से त्वचा में निखार आता है. माल्टा उच्च कोलस्ट्रोल, उच्च रक्तचाप, प्रोस्टेड कैंसर में असरदार होता है.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स