सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जीवनदायिनी औषधियां की धरती पर कमी नहीं है. तमाम महत्वपूर्ण औषधियां मानव जीवन के लिए बेहद उपयोगी और लाभकारी हैं. आज हम एक ऐसी ही औषधि के बारे में आपको बताएंगे. दरअसल इसका प्रयोग जानकारी के अभाव में कम किया जाता है. जबकि यह पौधा औषधीय गुणों का भंडार है. इसका प्रयोग पाउडर, कच्चा चबाकर या काढ़े के रूप में किया जाता है. यह दांत, मुंह की समस्या, पथरी, यूरिन रोग और पेट जैसी तमाम बीमारियों में बेहद लाभकारी है.
बलिया के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि इस औषधि को एक्मेला ओलेरासिया के नाम से जानते हैं. यह औषधीय गुणों से भरपूर है. यह तमाम गंभीर रोगों को जड़ से खत्म करने में कामयाब सिद्ध होती है. इसको पाउडर, कच्चा चबाकर या काढ़े के रूप में प्रयोग किया जाता है.
दांद दर्द से लेकर कई बीमारियों में कारगर
बलिया के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि एक्मेला ओलेरासिया एक महत्वपूर्ण औषधि है. इसका महत्व न जानने के कारण ज्यादा प्रयोग नहीं होता है, लेकिन इसमें औषधीय गुण काफी ज्यादा हैं. इसका दांत दर्द में प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह मुंह में सुन्नता उत्पन्न करता है. इससे दांत दर्द में लाभ मिलता है. इसको पाउडर, कच्चा चबाकर या इसको काढ़े के रूप में सेवन किया जाता है. यह मुंह का पकना या होठों के फटने जैसी बीमारियों में भी बहुत लाभप्रद होता है. कई बीमारियां लार न बनने से भी उत्पन्न होती हैं. जबकि यह मुंह में लार बनाकर भी रोगों से छुटकारा दिलाता है. पेशाब कम आना या पथरी की बीमारी में भी यह बहुत लाभकारी सिद्ध होता है. इसके अलावा पेट के लिए तो यह रामबाण है.
सावधानी भी है बेहद जरूरी
डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि एक्मेला ओलेरासिया के साइड इफेक्ट के बारे में बात करें, तो इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है. केवल कुछ अवस्था में इसका प्रयोग करना केवल हानिकारक होता है. इस औषधि को खासकर गर्भवती महिला, अल्कोहलिक, मूत्रवर्धक दवाओं का सेवन करने या प्रोस्टेट कैंसर वाले मरीज को नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Health News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 17:02 IST