सांसों की बीमारियों में सोने जितना असरदार है इस लकड़ी की छाल, अन्य भी कई बेमिसाल फायदे, पर दुर्लभ है पौधा
Kakarsingi Benefits: कुछ पौधों में औषधीय गुणों का खजाना छुपा होता है. हिमालय पर मिलने वाला काकड़ श्रृंगी ऐसा ही पौधा जिसकी लकड़ी से छाल निकालकर इसकी दवा तैयार की जाती है. हालांकि यह आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ही कर सकता है. काकड़ श्रृंगी के कई बेमिसाल फायदे हैं. इसकी छाल को गर्म पानी में उबालकर पीने से सांसों से संबंधित कई तरह की बीमारियों का खात्मा हो सकता है. काकड़ श्रृंगी को कई नामों से जाना जाता है. इसे काकड़ श्रृंगी, काकरा, कक्कटासिमगी, काकड़ा, कक्कड़ सिंगी, काकदाशिंगी, काकराशिंगी, कंडाश्रृंगी, मस्तगी जैसे नामों से जाना जाता है. साइंस डायरेक्ट में काकड़ श्रृंगी के फायदे को लेकर रिसर्च की गई है. इस रिसर्च के मुताबिक काकड़ श्रृंगी से सर्दी-खांसी, बुखार, सांस संबंधी समस्या,हिचकी, अरुचि, उल्टी, अतिसार, रक्तपित्त, बालरोग, रक्तदोष, कृमि जैसी समस्याओं को दूर करने के दावे की पुष्टि की गई है.
01

1. सांसों से संबंधित दिक्कतों में-साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक काकड़ श्रृंगी की छाल का सेवन करने से सांसों से संबंधित अस्थमा, साइनस जैसी बीमारियां कम हो सकती है. चूहों पर किए गए प्रयोग में इसका सकारात्मक रिजल्ट सामने आया है. काकड़ श्रृंगी की छाल श्वास नली में म्यूकस को पतला कर देती जिससे वायु के पास होने में कोई दिक्कत नहीं होती है. काकड़ सिंगी गले में एयर फ्लो को स्मूथ करती है जिससे सांस संबंधी कई तरह की दिक्कतों का अंत हो सकती है. Image: Canva
02

2. सर्दी-जुकाम में-करकाट श्रंगी सर्दी की छाल को पानी में उबाल लीजिए और फिर इसका सेवन कीजिए. सर्दी में यह शरीर को गर्म रखता है और फिर सर्दी-जुकाम से भी राहत दिलाता है. क्योंकि यह बलगम या म्यूकस को पतला कर देता है. आप इसे चूर्ण बनाकर चाय में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.Image: Canva
03

3. स्किन इंफेक्शन में-काकड़ श्रृंगी की छाल को नारियल तेल में मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन में खुजली या इंफेक्शन की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है क्योंकि यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है.Image: Canva
04

4. इम्यूनिटी बूस्ट-काकड़ श्रृंगी की छाल में इम्यूनिटी को बूस्ट करने की क्षमता होती है. सप्ताह में एक-दो दिन काकड़ श्रृंगी की छाल को पानी में उबाल कर पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. इससे शरीर में इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है. यह स्किन से फ्री रेडिकल्स को हटाता है.Image: Canva
05

5. पुरुषों के लिए फायदेमंद- काकड़ श्रृंगी पुरुषों के लिए खास तरह से फायदेमंद है. यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाता है. साथ ही यह स्पर्म काउंट को बढ़ाने में भी मदद करता है. Image: Canva
अगली गैलरी
अगली गैलरी