हाइलाइट्स
अन्य लक्षणों के साथ बहुत ज्यादा थकान हो तो यह भी किडनी खराब होने के संकेत हैं.
किडनी के खराब होने से खून अशुद्ध होने लगता है जिसमें ऑक्सीजन की कमी होने लगती है.
Warning sign of kidney problem: पेट में दर्द होना, पेशाब का रंग बदलना, पेशाब से खून आना, पैर सूजन जाना जैसे कई लक्षण हैं जिनसे लोग अंदाजा लगा लेते हैं कि शायद किडनी खराब है. डॉक्टर भी इन लक्षणों के आधार किडनी फंक्शन टेस्ट कराने की सलाह देते हैं लेकिन कई ऐसे मामूली संकेत हैं जिनके बारे अधिकांश लोगों को पता नहीं होता है. चूंकि किडनी खून में गए सभी तरह के टॉक्सिन को शरीर से बाहर कर देती है और खून शरीर के रग-रग में दौड़ते रहता है, इसलिए जब किडनी खराब होती है तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ना लाजिमी है.
ये मामूली संकेत भी है किडनी खराब के लक्षण
1. स्किन में खुजली-नेशनल किडनी फाउंडेशन के मुताबिक स्किन में खुजली होना आम बात है लेकिन अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन जब खून में गंदगी ज्यादा होने लगती है और किडनी इसे छानने में कमजोर होने लगती तो यह स्किन के नीचे दबने लगती हैं. इससे स्किन में खुजली, सूखापन और दुर्गंध आने की समस्या हो सकती है.
2. आंखों के पास पफी आना – आंखों के पास पफी आना भी किडनी खराब होने के संकेत हैं. जब किडनी सही तरीके से काम नहीं करती तब इसमें सोडियम की मात्रा बढ़ने लगती है. यह सोडियम या तरल पदार्थ हाथ, पैर, टखने, फेस और आंखों के नीचे जमा होने लगता है. इससे फेस पर पफी दिखने लगता है.
3. मसल्स में क्रैप होना– खराब किडनी के कारण इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बिगड़ जाता है जिसके कारण कैल्शियम लेवल कम हो जाता और फॉस्फोरस भी कंट्रोल से बाहर होने लगता है. इससे मसल्स में क्रैंप आने लगते हैं.
4. नींद में दिक्कत-जब किडनी सही तरीके से छन्नी का काम नहीं करती तब खून में टॉक्सिन की मात्रा बढ़ने लगती है. इस कारण रात को नींद आने में परेशानी होती है.
5. बहुत ज्यादा थकान-थकान कई बीमारियों के संकेत हैं लेकिन जब उपर लिखे अन्य लक्षणों के साथ बहुत ज्यादा थकान हो तो यह भी किडनी खराब होने के संकेत हैं. दरअसल, किडनी के खराब होने से खून अशुद्ध होने लगता है जिसमें ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. इससे एनीमिया होता है और शरीर में कमजोरी और थकान बढ़ जाती है.
.
Tags: Health, Kidney, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 10:10 IST