आप भी बिना ब्रश किए पीते हैं चाय, तो हो जाएं सावधान, हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

शाश्वत सिंह/झांसी:दुनिया बदल रही है. लोगों को रोज नए शौक लगते हैं. ऐसा ही एक शौक शुरु हुआ है बेड टी पीने का. लोग आंख खुलते ही चाय पीते हैं. बेड पर ही बिना ब्रश किए चाय पीने की आदत कई लोगों को लग चुकी है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपकी यह आदत आपके शरीर को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. इसके बारे में हमें बताया हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. विक्रम आनंद ने.

डॉ. विक्रम आनंद ने बताया कि ओरल हाइजीन खराब होने से कई प्रकार की समस्याएं आती हैं. अगर दांतो की ठीक से सफाई नहीं हुई , दांत ठीक से साफ ना होने पर बैक्टीरियल इनफेक्शन की संभावना बनने लगती है. इससे मसूड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. मसूड़ों का लाल होना और दांत खराब होना इसका लक्षण है. सुनने में यह एक मामूली बात लगती है. लेकिन, यह आपके शरीर को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है.


आ सकता है हार्ट अटैक

डॉ. विक्रम ने बताया कि ओरल हाइजीन सही ना होने की स्थिति में दांतो पर बैक्टीरिया जमा हो जाता है. अगर सुबह बिना दांतों को साफ किए बगैर आप चाय या अन्य चीज लेते हैं, तो यह  बैक्टीरिया हमारे शरीर के अंदर चले जाते हैं. यह बैक्टीरिया धीरे धीरे हमारे ब्लड स्ट्रीम में चले जाते हैं. यह हार्ट वॉल्व को ब्लॉक करता है. इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही या फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचता है. ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी इससे बढ़ जाता है.

Tags: Health tips, Hindi news, Local18

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स