Blue symptoms seen in children in winter can be a sign of pneumonia, know how to prevent it – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

धीर राजपूत/फिरोजाबाद: ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी कड़ाके की सर्दी से परेशान हैं. फिरोजाबाद में बच्चों में निमोनिया के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. जिला अस्पताल में रोजाना 20 से 25 बच्चे निमोनिया के लक्षण के कारण भर्ती होने आ रहे हैं. वहीं कुछ बच्चों को दवा देकर घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है.वहीं डॉक्टर भी सर्दी में बच्चो को लेकर सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं.

फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल के गुप्ता ने बताया कि अभी जिस तरह से सर्दी का मौसम है और लगातार तापमान गिर रहा है, उससे बच्चों में सर्दी का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है. सर्दियों में थोड़ी सी लापरवाही के कारण बच्चों में निमोनिया के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. बच्चो को सर्दी,जुकाम,उल्टी,गले में गड़गड़ाहट की आवाज और हाथ पैरों में नीलापन होने पर या सांस लेने में दिक्कत है, तो निमोनिया हो सकता है. ऐसे में बच्चों का सर्दी से बचाव करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास के जाना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्‍यान

डॉक्टर ने एक साल से कम उम्र के बच्चो के लिए निमोनिया से बचाने के उपाय बताते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों को गर्म कपड़ों में छुपा कर रखना चाहिए. इससे उन्हें सर्दी ना लग सके. अगर किसी बच्चे को खांसी जुकाम की शिकायत है, तो उसे तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए. जिससे निमोनिया बच्चों को जकड़ ना सके. वहीं खाने पीने के लिए बच्चों को गर्मचीज ही दें. जिससे गले की सिकाई हो सके. छोटे बच्चों को गर्म पानी पिलाते रहें.

Tags: Health tips, Hindi news, Local18

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स