बड़े काम का है ये पौधा… पुराने से पुराने दर्द की होगी छुट्टी, खून की कमी से मिलेगी निजात

Picture of Gypsy News

Gypsy News

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: दमनक एक झाड़ीनूमा पौधा होता है, जो कि अपने अनगिनत औषधीय गुणों के कारण कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के लिए रामबाण का काम करता है. हालांकि इसकी असली पहचान दर्द निवारक के रूप में है. दरअसल हर औषधि का अपना कुछ न कुछ साइड इफेक्ट्स होता है, लेकिन इस औषधि का अभी तक कोई साइड इफेक्ट रजिस्टर्ड नहीं है. इसके पत्ते जितने सुगंधित होते हैं, लेकिन खाने में उतना ही कड़वे भी होते है. आइए जानें दमनक के फायदे.

बलिया के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा कि दमनक औषधि एक नहीं बल्कि तमाम बीमारियों में बेहद लाभकारी है. इसके तमाम आयुर्वेद प्रयोग हैं. यह सूजन, घाव भरने में मददगार, पेशाब संबंधी रोग, भूख न लगना, पाचन, बुखार और खून की कमी जैसी तमाम बीमारियों में बेहद लाभकारी है.

ये हैं इस औषधि के कमाल, महत्व और उपयोग
डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि आयुर्वेद में दमनक के कई सारे उपयोग हैं. इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर सूजन या घाव पर लगाने से जल्दी ठीक हो जाता है. इसकी पत्तियों और जड़ का काढ़ा बनाकर पीने से लीवर से संबंधित तमाम बीमारियां दूर होती हैं. इसकी जड़ को पथरी में प्रयोग किया जाता है, जोकि बेहद लाभकारी होता है. साथ ही बताया कि इसके चूर्ण को आंवले के चूर्ण में मिलाकर प्रयोग करने से एनीमिया शरीर से कोसों दूर भाग जाती है. यह पुराने से पुराने दर्द और मियादी बुखार को भी ठीक करता है. अभी तक इस खास औषधि के कोई साइड इफेक्ट रजिस्टर्ड नहीं है. साथ ही बताया कि इसके प्रयोग करने का तरीका, उम्र और बीमारी के हिसाब से सही डोज एक आयुर्वेद चिकित्सक ही तय कर सकता है, इसलिए लाभ प्राप्त करने के लिए आयुर्वेद चिकित्सक से सलाह लेकर ही इसका प्रयोग करना सुनिश्चित करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Fever, Health News, Joint pain, Local18, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स