एनर्जी और इम्यूनिटी का पावरहाउस है यह सूखी चीज, रोज खाएंगे तो मिलेंगे सेहत को ये जबरदस्त चौंकाने वाले 5 लाभ

Picture of Gypsy News

Gypsy News

home / photo gallery / lifestyle /

एनर्जी और इम्यूनिटी का पावरहाउस है यह सूखी चीज, रोज खाएंगे तो मिलेंगे सेहत को ये जबरदस्त चौंकाने वाले 5 लाभ

Dried apricot health benefits: ताउम्र स्वस्थ रहने के लिए फलों की तरह ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी बहुत फायदेमंद है. ड्राई फ्रूट (Dry Fruit) में ज्यादातर लोग काजू, बादाम, किशमिश खाना पसंद करते हैं, लेकिन सूखी खुबानी (dried apricot) भी डाइट में शामिल करके देखें. कई तरह के पोषक तत्वों जैसे आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, विटामिन सी, प्रोटीन आदि से भरपूर ड्राई एप्रिकॉट कई रोगों के होने के जोखिम को कम करता है. इसमें फाइबर होता है, जो पेट साफ रखता है. वजन कंट्रोल में रखता है. ब्लड शुगर कंट्रोल करता है. तो चलिए जान लेते हैं ड्राई फ्रूट्स में सूखी खुबानी खाने के सेहत लाभ (sukhi khubani ke fayde) के बारे में विस्तार से.

01

Canva

इंडियनएक्सप्रेस डॉट कॉम में छपी एक खबर के अनुसार, सूखी खुबानी में कैल्शियम काफी अधिक होता है, जो शरीर की हड्डियों को मजबूती देने के लिए काफी जरूरी पोषक तत्व है. साथ विटामिन सी नर्व फंक्शन को भी दुरुस्त करता है. ऐसे में आप बुढ़ापे में हड्डियों की बीमारियों से ग्रस्त नहीं होना चाहते हैं तो रेगुलर रूप से ड्राई एप्रिकॉट का सेवन करें. साथ ही विटामिन सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है.

02

Canva

सूखी खुबानी में मैग्नीशियम की मात्रा भी काफी अधिक होती है. मैग्नीशियम मांसपेशियों में होने वाले दर्द, ऐंठन की समस्या को कम करता है. इन्हें रिलैक्स बनाता है. यदि आपको जब भी शरीर में दर्द महसूस हो तो आप सूखी खुबानी का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर को कई फायदे और मिलेंगे.

03

Canva

जिन लोगों को वजन कम करना है, वे भी रेगुलर रूप से सूखी खुबानी खा सकते हैं. इसमें कैलोरी काफी कम मात्रा में होती है और फाइबर अधिक होता है. ऐसे में इसे वेट लॉस डाइट में शामिल करके आप अपने फूड क्रेविंग, बार-बार भूख लगने की समस्या को कंट्रोल में रख सकते हैं. हालांकि, किसी भी चीज का सेवन अत्यधिक मात्रा में कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि फिर फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचा सकता है.

04

Canva

यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड लाइफ साइंसेज के 2017 के अध्ययन के अनुसार, सूखी खुबानी आयरन से भी भरपूर होता है. जो ब्लड सेहत को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. चूंकि, गर्भावस्था के दौरान एक महिला का ब्लड वॉल्युम 50 प्रतिशत तक बढ़ जाता है, ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान डाइट में आयरन से भरपूर चीजों को शामिल करना काफी जरूरी हो जाता है. सूखी खुबानी आयरन का अच्छा स्रोत है. सूखी खुबानी का सेवन करने से शिशु का विकास भी सही होता है.

05

Canva

यदि आपको कब्ज की समस्या लगातार बनी रहती है तो आप फाइबर से भरपूर सूखी खुबानी का सेवन कर सकते हैं. इससे पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है और बाउल मूवमेंट सही होता है. ब्लोटिंग, अपच जैसी समस्याएं भी ठीक हो सकती हैं.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स